Russia-Ukraine crisis : प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात करने वाले हैं।
11:49 AM Mar 07, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात करने वाले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
जेलेंस्की और मोदी ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी
मोदी की पुतिन और जेलेंस्की से बात ऐसे समय में हो रही है, जब रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता होगी जबकि जेलेंस्की से उनकी दूसरी दफ़ा बात होगी। इससे पहले, जेलेंस्की और मोदी ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी।
भारत ने रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने तथा वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील की है।
Advertisement