For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Russia-Ukraine War: शांति वार्ता को तैयार Russia, लेकिन अपने लक्ष्यों पर अडिग

04:09 PM Jul 21, 2025 IST | Aishwarya Raj
russia ukraine war  शांति वार्ता को तैयार russia  लेकिन अपने लक्ष्यों पर अडिग
Russia-Ukraine War: शांति वार्ता को तैयार Russia, लेकिन अपने लक्ष्यों पर अडिग

Russia ने एक बार फिर Ukraine के साथ बातचीत का संकेत दिया है लेकिन साफ कर दिया है कि वह अपने मुख्य उद्देश्यों से पीछे नहीं हटेगा। Kremlin प्रवक्ता Dmitry Peskov ने कहा कि युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन अपने लक्ष्यों से समझौता नहीं करेगा।

शांति की बात, लेकिन शर्तों पर अडिग Russia

रविवार को सरकारी टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू देते हुए Dmitry Peskov ने कहा, “President Vladimir Putin कई बार कह चुके हैं कि हम Ukraine संकट का जल्द से जल्द शांतिपूर्ण हल चाहते हैं। लेकिन यह एक लंबी और मुश्किल प्रक्रिया है। इसमें समय लगेगा और प्रयास भी करने होंगे। हमारे मकसद पूरी तरह साफ हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं है।”

Russia का यह स्पष्ट संदेश है कि वह शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन कुछ शर्तों के साथ। रूसी अधिकारियों के मुताबिक कोई भी शांति समझौता तभी संभव होगा जब Ukraine अपने कब्जाए गए चार क्षेत्रों को Russia के अधिकार में स्वीकार करेगा, NATO की सदस्यता के प्रयास छोड़ेगा और अपने देश में NATO सेनाओं की तैनाती पर रोक लगाएगा।

Ukraine की तरफ से भी वार्ता का प्रस्ताव

दूसरी तरफ Ukraine के President Volodymyr Zelenskyy ने भी संकेत दिया है कि वे Moscow के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। Zelenskyy ने शनिवार को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, “हमने इस सप्ताह Russia के साथ नए शांति वार्ता दौर के लिए प्रस्ताव भेजा है। हम युद्धविराम के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।”

Ukraine की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब युद्ध को दो साल पूरे हो चुके हैं और दोनों पक्षों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि Ukraine का यह भी कहना है कि वह अपने क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा।

America और NATO का बढ़ता दखल

14 जुलाई को America के President Donald Trump ने NATO महासचिव Mark Rutte के साथ बैठक के दौरान कहा कि America Ukraine को हथियारों की आपूर्ति करेगा। उन्होंने Russia को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 50 दिनों में युद्धविराम नहीं होता है तो Russia पर बहुत सख्त टैरिफ लगाए जाएंगे।

Russia ने Trump के इस 50 दिन के अल्टीमेटम को सिरे से खारिज कर दिया है। Russian Foreign Ministry के मुताबिक ऐसे किसी दबाव में Russia नहीं झुकेगा और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा।

NATO की तरफ से Russia को नया अलर्ट

NATO में America के स्थायी प्रतिनिधि Matthew Whitaker ने कहा कि राष्ट्रपति Trump के बयानों के बाद  प्रतिक्रिया आना निश्चित है। उन्होंने कहा कि शायद President Putin खुद इसका जवाब देंगे। Whitaker ने संकेत दिया कि America केवल हथियार ही नहीं बल्कि नए प्रतिबंध भी लगाएगा।

Trump ने Russia के खिलाफ अपने तेवर और सख्त किए हैं। उन्होंने कहा, “President Putin के साथ मेरी बातचीत अच्छी रही थी लेकिन उसी रात Russia ने फिर मिसाइलें दाग दीं।”

Trump ने दावा किया कि उन्होंने कई बार कोशिश की कि Russia और Ukraine के बीच समझौता हो जाए। उन्होंने कहा, “हम लगभग चार बार शांति समझौते के करीब पहुंच चुके थे लेकिन युद्ध खत्म नहीं हुआ।”

समझौता मुश्किल लेकिन बातचीत के रास्ते खुले

रूस और Ukraine के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों पक्ष बातचीत के लिए तैयार तो दिख रहे हैं लेकिन अपने-अपने शर्तों पर अडिग हैं। एक तरफ Russia अपनी सैन्य उपलब्धियों को छोड़ना नहीं चाहता तो दूसरी तरफ Ukraine किसी भी क्षेत्रीय समझौते से इनकार कर रहा है।

America और NATO की भूमिका भी इस संघर्ष में लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे हालात और अधिक जटिल हो गए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में शांति की कोई उम्मीद नजर आएगी या यह संघर्ष और लंबा खिंचेगा।

ये भी देखें-  

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×