टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रूस-यूक्रेन WAR : पुतिन की सेना ने कीव में किए चार विस्फोट, कई शहरों में हेलीकॉप्टर से उतरे कमांडो

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग का आज आठवां दिन है और गुरूवार को भी यूक्रेन के राजधानी कीव में एक के बाद के एक लगातार चार विस्फोट हुए।

01:29 PM Mar 03, 2022 IST | Desk Team

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग का आज आठवां दिन है और गुरूवार को भी यूक्रेन के राजधानी कीव में एक के बाद के एक लगातार चार विस्फोट हुए।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग का आज आठवां दिन है और गुरूवार को भी यूक्रेन के राजधानी कीव में एक के बाद के एक लगातार चार विस्फोट हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट सिटी सेंटर में और दो अन्य मेट्रो स्टेशन के पास हुए। इसके अलावा रूसी सेना ने खेरसान शहर पर कब्जा कर लिया है और अन्य इलाकों पर कब्जा करने के लिए लगातार हमले कर रही है।  
शहर में गश्त लगा रहे हैं रूसी सेना के टैंक 
खेरसान शहर पर कब्जा करने के बाद रूसी सेना के आर्म्ड ट्रक भारी संख्या में प्रवेश कर रहे हैं शहर में रूस की सेना के टैंक लगातार गश्त कर रहें हैं। 24 फरवरी को अपना आक्रमण शुरू करने के बाद से मास्को द्वारा कब्जा किए जाने वाला खेरसान पहला बड़ा शहर बन गया है। इस पर कब्जे की पुष्टि वहां के मेयर और रूसी सेना ने की है। मेयर ने कहा, कि शहर में कोई यूक्रेनी सेना नहीं थी, जो नीपर नदी के तट पर स्थित है और इसकी आबादी 280,000 से अधिक है।
15 शहरों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस की सेना समुद्री इलाके से यूक्रेन के कई शहरों में प्रवेश कर गई है। बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की यूरोपियन यूनियन के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद से रूसी सेना ने हमले तेज किए है। लगातार रूस के कमांडो हेलीकाप्टर से कई शहरों में उतर गए है और उनकी वायु सेना मिसाइल से हमला कर रही है। यूक्रेन की सरकार ने 15 शहरों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी  किया है।  
Advertisement
Advertisement
Next Article