रूस-यूक्रेन War : पोलैंड की सीमा के पास रूसी वायु सेना ने की बमबारी, सैन्य क्षत्रों पर दागे रॉकेट
रूसी बलों ने पोलैंड के साथ लगती सीमा के निकट अपने आक्रमण को विस्तार देते हुए पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव के निकट स्थित सैन्य क्षेत्र पर हवाई हमले किए।
02:43 PM Mar 13, 2022 IST | Desk Team
रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध को 18 दिन हो चुकें हैं और रूसी सेना ने आज भी कई शहरों में ताबड़तोड़ हमले किए हैं। रूसी बलों ने पोलैंड के साथ लगती सीमा के निकट अपने आक्रमण को विस्तार देते हुए पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव के निकट स्थित सैन्य क्षेत्र पर हवाई हमले किए। ल्वीव क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि रूसी सेना ने रविवार सुबह ल्वीव के 30 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में यारोवीव सैन्य क्षेत्र पर आठ रॉकेट दागे। प्रशासन ने इस दौरान हताहत हुए लोगों की संख्या नहीं बताई। ‘यारोवीव अंतरराष्ट्रीय शांति रक्षा एवं सुरक्षा केंद्र’ के नाम से जाना जाने वाला यारोवीव सैन्य क्षेत्र यूक्रेन एवं पोलैंड की सीमा से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।
Advertisement
यारोवीव में यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देता है अमेरिका
अमेरिका वर्ष 2015 से यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देने के लिए यारोवीव सैन्य क्षेत्र में प्रशिक्षकों को नियमित रूप से भेजता रहा है। इस क्षेत्र में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों ने भी सैन्य अभ्यास किया है। यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी सेना ने लुत्स्क और इवानो-फ्रैंकिवस्क के पश्चिमी शहरों में दो हवाई क्षेत्रों पर गोलाबारी की और टीयू-95एमएस बमवर्षकों से 10 से अधिक क्रूज मिसाइल दागी।
भारत ले रहा यूक्रेन के ‘हाइब्रिड युद्ध’ से सबक? चीन-PAK की मिलीभगत से देश की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
छद्म गणराज्य बनाने की कोशिश कर रहा है रूस : वोलोदिमिर जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, रूस उनके देश को तोड़ने के लिए यूक्रेन में नया ‘‘छद्म गणराज्य’’ बनाने की कोशिश कर रहा है। जेलेंस्की ने शनिवार रात को देश के नाम अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने खेरसन सहित यूक्रेन के क्षेत्रों से अपील की कि, वे दोनेत्स्क और लुहांस्क में जो हुआ, उसे दोबारा होने नहीं दें। खेरसन पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया है। रूस समर्थक अलगाववादियों ने 2014 में पूर्वी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क में यूक्रेनी सेना से लड़ाई शुरू की थी।
हमें युद्ध मशीन को तोड़ने के लिए वक्त और ताकत चाहिए : जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, खेरसन क्षेत्र पर कब्जा करने वाले छद्म गणराज्य का गठन करके हमें वही दुखद अनुभव कराने की कोशिश कर रहे हैं। वे स्थानीय नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं, दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा, यूक्रेन इस परीक्षा में उत्तीर्ण होगा। हमें उस युद्ध मशीन को तोड़ने के लिए वक्त और ताकत चाहिए जो हमारी भूमि में घुस आई हैं।
Advertisement