Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रूस-यूक्रेन WAR : रूसी वायु सेना ने औद्योगिक केंद्र को बनाया निशाना, मारियुपोल शहर में 1500 से ज्यादा की हुई मौत

यूक्रेन में शनिवार को रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए।

12:39 PM Mar 12, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेन में शनिवार को रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए।

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध का आज 17वां दिन है  रूसी सैनिकों ने आज भी कई जगह ताबड़तोड़ बमबारी की है। यूक्रेन में शनिवार को रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए। अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने रूस के हवाई अभियान को लेकर एक आकलन साझा किया। उन्होंने कहा कि रूसी पायलट दिनभर में औसतन 200 बम गिरा रहे हैं, जबकि यूक्रेनी बलों के मामले में यह संख्या पांच से दस के बीच है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेनी बल रूसी विमानों के हमलों से निपटने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट से चालित गोलों और ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
Advertisement
डेप्रिनो शहर में हर थोड़ी देर में हो रही है बमबारी 
यूक्रेन के डेप्रिनो शहर में हर थोड़ी देर में रूस की वायु सेना मिसाइल से हमला कर रही है। इस बीच उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से राजधानी कीव और उसके आसपात के इलाकों में आवासीय परिसरों में रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच भीषण गोलीबारी होने की जानकारी मिली है। मैक्सर टेक्नोलॉजी द्वारा ली गई तस्वीरों में कीव के बाहरी इलाके में स्थित मोशुन शहर में तोपों से निकलती आग की लपटों और धुएं के साथ-साथ बड़े-बड़े गड्ढे और जलते हुए घर नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में राजधानी के पूर्व में रूसी बमबारी से पूरी तरह से तबाह हो चुके एक गांव में ग्रामीण एक पूल हॉल, रेस्तरां और थिएटर की टूटी हुई दीवारों पर चढ़ते दिखाई दिए।
मारियुपोल से फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करेंगे : उप प्रधानमंत्री
इसके अलावा यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि मारियुपोल में 1,500 नागरिक मारे गए हैं, क्योंकि रूसी सेना ने घेराबंदी वाले बंदरगाह शहर पर अपना हमला जारी रखा है। शुक्रवार की देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में, मारियुपोल सिटी काउंसिल ने कहा कि कम से कम मारियुपोल के 1,582 नागरिक को रूसी कब्जे वाले बलों द्वारा शहर की नाकाबंदी के 12 दिनों में मार दिया गया है, और निर्मम गोलीबारी की गई है।  इस बीच, यूक्रेन की उप प्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि अधिकारी फिर से मारियुपोल से फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करेंगे क्योंकि रूसी बमबारी और गोलाबारी के कारण पहले के कई प्रयास विफल रहे हैं। 
Advertisement
Next Article