Russia Ukraine War : जेलेंस्की ने कहा-यूक्रेन के लोग न तो डरेंगे और न ही आत्मसमर्पण करेंगे
रूसी आक्रमण के आठवें दिन में प्रवेश करने और इस दौरान 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत होने की आशंका के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमिर ने गुरुवार को घोषणा की कि उनके लोग डरे हुए नहीं हैं, न तो वे टूटेंगे और न ही आत्मसमर्पण करेंगे।
04:41 PM Mar 03, 2022 IST | Desk Team
रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से घमासान लड़ाई जारी हैं जिसमें रुस का क्रूर शासक व्लादिमीर पुतिन अपनी अक्रामक सोच के चलते यूक्रेन को तबाह करता करना चाहंता हैं। इस घमासान युद्ध के दौरान यूक्रेन ने साफ स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन के लोग न ही डरेंगे और न ही क्रूर शासक की उग्रवादी सोच से टूटेंगे हम किसी भी स्थिति में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे ।
जेलेंस्की ने दी टिप्पणी
सूत्रों के मुताबिक, श्री जेलेंस्की ने औपचारिक तौर से कहा,‘‘ उन्होंने हमें कई बार नष्ट करना चाहा लेकिन नहीं कर सके। अगर कोई यह सोचता है कि यूक्रेनियन डर जाएंगे, टूट जाएंगे या आत्मसमर्पण कर देंगे तो वह यूक्रेन के बारे में कुछ नहीं जानता।’’
यूक्रेन ने रूस से कहा-घर जाओ
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा,‘‘घर जाओ। रूसी भाषी लोगों की रक्षा करो।’’ यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार से एनरगोडार में चल रहे बड़ पैमाने पर प्रतिरोध के बारे में कहा,‘‘यह यूक्रेन के लिए एक सच्चा जन युद्ध है।’’
रिपोर्ट के अनुसार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्री कुलेबा ने कहा,‘‘ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास इसे जीतने का कोई मौका नहीं है। हमें यूक्रेन की रक्षा करने में मदद करने के लिए भागीदारों की आवश्यकता है। विशेष रूप से हवा में। अब आसमान बंद करो!’’
नीपर नदी के तट पर स्थित एनरगोडार, जहां की आबादी 53,000 से कम है, में सैकड़ लोगों ने बुधवार को रूसी सैन्य काफिले को रोकने के लिए मुख्य सड़कों को अवरुद्ध किया। एनरगोडार में यूरोप के सबसे बड़ बिजली संयंत्र व जपोरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है।
Advertisement
Advertisement