टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रूसी विदेश मंत्री लेवरोव ने मोदी से मुलाकात की

रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लेवरोव ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री लेवरोव रायसीना संवाद में भाग लेने के लिए इन दिनों भारत यात्रा पर हैं।

03:11 PM Jan 15, 2020 IST | Shera Rajput

रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लेवरोव ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री लेवरोव रायसीना संवाद में भाग लेने के लिए इन दिनों भारत यात्रा पर हैं।

रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लेवरोव ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री लेवरोव रायसीना संवाद में भाग लेने के लिए इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। रूसी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने भी नव वर्ष पर रूस की जनता की शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। 
Advertisement
श्री मोदी ने गत 13 जनवरी को राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी विस्तृत बातचीत तथा पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी में प्रगति का उल्लेख किया। 
विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन आगामी मई में विक्टरी डे के 75वें वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा और ब्रिक्स तथा एससीओ शिखर सम्मेलनों के लिए जुलाई में होने वाली उनकी यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि वह भी इस वर्ष के अंत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। उन्होंने सुझाव दिया कि यह वर्ष दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना का 20वां जयंती वर्ष है और इसमें इन निर्णयों का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। 
विदेश मंत्री लेवरोव ने प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर रूस के रूख से अवगत कराया।
Advertisement
Next Article