पोलैंड में गिरी रूसी मिसाइल, 2 नागरिकों की मौत, US प्रेजिडेंट ने बुलाई बैठक
पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी निर्मित रॉकेट की पुष्टि की है, जो उसके क्षेत्र में गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इंडोनेशिया में G7 और NATO नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई।
09:42 AM Nov 16, 2022 IST | Desk Team
पोलैंड के एक गांव में रूस निर्मित मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी निर्मित रॉकेट की पुष्टि की है, जो उसके क्षेत्र में गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इंडोनेशिया में G7 और NATO नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने मिसाइल रूस द्वारा दागे जाने के सवाल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी इसका खंडन करती है। प्रक्षेपवक्र को देखते इसके रूस द्वारा दागे जाने की संभावना नहीं है, लेकिन हम इस पर गौर करेंगे।’’ मिसाइल दागे जाने की सूचना मिलने के बाद बाइडन और उनके सहयोगी रातभर इस संबंध में जानकारी बटोरते रहे।
PM मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा की ; प्रधानमंत्री ने विडोडो से भी मुलाकात की
‘गहरी संवेदना व्यक्त की।’ बाइडन ने ट्वीट किया, ‘‘पोलैंड की जांच में अमेरिका पूर्ण सहयोग करेगा। हम नाटो के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’’ बाइडन ने कहा कि उन्होंने डूडा और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ हुई बातचीत की जानकारी सहयोगियों को दी और हमले में पोलैंड की जांच का समर्थन करने को लेकर सभी एकमत हैं। बाइडन ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वास्तव में जो भी हुआ है, उसका पता चले। इसके बाद ही हम आगे की रणनीति तय कर पाएंगे।’’
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी पोलैंड ने कहा था कि ‘रूस निर्मित’ एक मिसाइल यूक्रेन सीमा के पास देश के पूर्वी हिस्से में गिरी, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद बाइडन ने इंडोनेशिया में जी7 और नाटो देशों के नेताओं की एक ‘आपात’ बैठक बुलाई। बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं।
Advertisement
Advertisement