W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बाल-बाल बचे रूसी राष्ट्रपति', यूक्रेनी ड्रोन ने पुतिन के हेलीकॉप्टर को बनाया निशाना, ऐसे बची जान

पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बची जान

11:03 AM May 26, 2025 IST | Amit Kumar

पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बची जान

 बाल बाल बचे रूसी राष्ट्रपति   यूक्रेनी ड्रोन ने पुतिन के हेलीकॉप्टर को बनाया निशाना  ऐसे बची जान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमला किया गया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। यह घटना रूस के कुर्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में हुई, जहां पुतिन का हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। रूसी एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर यूरी डैशकिन ने इस हमले को असामान्य और शक्तिशाली बताया।

Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 मई को रूस के कुर्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के पास यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमला किया गया था. यह जानकारी रूसी मीडिया एजेंसी RCB ने एक रूसी एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर के हवाले से दी है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर यूरी डैशकिन ने दावा किया कि जब पुतिन का हेलीकॉप्टर कुर्स्क से उड़ान भर रहा था, उसी दौरान वह ड्रोन हमले के केंद्र में आ गया. डैशकिन के मुताबिक, यह हमला बेहद असामान्य और शक्तिशाली था, और पुतिन की मौजूदगी के दौरान हमले की तीव्रता और बढ़ गई थी.

Advertisement

एयर डिफेंस ने 46 ड्रोन किए नष्ट

कमांडर डैशकिन ने बताया कि रूसी हवाई रक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय थी और इस हमले में 46 यूक्रेनी ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ राष्ट्रपति की उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया.

अमेरिका पर हत्या की साजिश का आरोप

इस हमले से कुछ महीने पहले, जनवरी 2025 में, पूर्व फॉक्स न्यूज एंकर टकर कार्लसन ने आरोप लगाया था कि बाइडेन प्रशासन ने पुतिन की हत्या की योजना बनाई थी. उन्होंने अपने पॉडकास्ट ‘द टकर कार्लसन शो’ पर यह दावा किया, हालांकि उन्होंने कोई ठोस सबूत नहीं दिए. इस पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह सुरक्षित हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की अनीता आनंद से बात, भारत-कनाडा संबंधों पर जोर

रूस का जवाबी हमला: यूक्रेन पर बमबारी

पुतिन की सुरक्षा पर मंडराए खतरे के बीच, रूस ने यूक्रेनी शहरों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में 367 मिसाइलें और ड्रोन इस्तेमाल किए गए, जिसमें 12 नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए. मृतकों में ज़ाइटॉमिर क्षेत्र के तीन बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×