रेयान हत्या: खट्टर ने घटना पर जताया दुख, बोलें- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
NULL
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों हुई हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे घृणित अपराध बताया है। खट्टर ने उक्त घटना को लेकर आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस घटना को लेकर अपनी जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी औपचारिकताएं सात दिन के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं अदालत से इस मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का भी अनुरोध करेंगे।
उन्होंने प्रद्युम्न के अभिभावकों के प्रति गहरी समवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वाले शिक्षण संस्थानों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं कल प्रद्युम्न के अभिभावकों से मिलने जाएंगे।
उल्लेखनीय है द्वितीय कक्षा के छात्र प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में खून से लथपथ हालत में पाया गया था। उसका गला रेतकर उसकी हत्या की गयी थी। स्कूल प्रबंधन उसे तत्काल आर्टेमिस अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक खून बह जाना बताया गया है।