Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एससीओ बैठक से अलग किर्गिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से अलग किर्गिस्तान के अपने समकक्ष चिंगीज ऐदरबेकोव के साथ सार्थक बातचीत की।

04:35 PM Sep 09, 2020 IST | Ujjwal Jain

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से अलग किर्गिस्तान के अपने समकक्ष चिंगीज ऐदरबेकोव के साथ सार्थक बातचीत की।

मास्को : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से अलग किर्गिस्तान के अपने समकक्ष चिंगीज ऐदरबेकोव के साथ सार्थक बातचीत की। इस दौरान वे सभी क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी और अधिक बढ़ाने पर सहमत हुए। 
Advertisement
जयशंकर एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिये रूस के चार दिनों के दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचे। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘किर्गिस्तान के विदेश मंत्री चिंगीज ऐदरबेकोव के साथ एससीओ से अलग एक सार्थक बैठक हुई। ’’ 

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने मध्य एशियाई देश से भारतीय नागरिकों के लौटने में सहयोग को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया। 
एअर इंडिया ने लॉकडाउन के कारण अन्य देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिये वंदे भारत मिशन के तहत कई उड़ानें संचालित की थीं। बिश्केक स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, किर्गिस्तान में करीब 4500 भारतीय छात्र विभिन्न मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। 

अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति सालेह के काफिले पर काबुल में घातक हमला

Advertisement
Next Article