'PM modi-ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बातचीत...', ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले S. Jaishankar
विदेश मंत्री S. Jaishankar ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी "जीरो टॉलरेंस" यानी बिल्कुल भी सहन न करने की नीति पर कायम है। उन्होंने खास तौर पर यह बात पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद के संदर्भ में कही। जयशंकर ने यह भी बताया कि भारत ने हमेशा दुनिया के सामने पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने वाली भूमिका को उजागर किया है। S. Jaishankar ने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की। यह ऑपरेशन पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के खिलाफ एक ठोस सैन्य कार्रवाई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, S. Jaishankar ने आगे कहा कि इस ऑपरेशन के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक तनावपूर्ण सैन्य स्थिति बनी रही। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने हर बार उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अंत में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने भारत से संपर्क कर युद्धविराम की मांग की, जिसके बाद हालात थोड़े शांत हुए।
PM modi-ट्रंप के बीच नहीं हुई बात
लोकसभा में कुछ सदस्यों ने सवाल उठाया था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत हुई थी। इस पर विदेश मंत्री S. Jaishankar ने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई। इस तरह उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगाया कि अमेरिका या किसी अन्य देश का भारत के इस सैन्य ऑपरेशन में कोई दबाव था।
आतंकवाद के खिलाफ हमारा रवैया सख्त: S. Jaishankar
S. Jaishankar ने कहा कि भारत ने वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की आतंकवाद में भागीदारी और उसकी नीति को उजागर करने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि भारत ने दुनियाभर के नेताओं को यह साफ बताया है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा रवैया बिल्कुल सख्त है और हम अपने देश की सुरक्षा के लिए कोई भी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं।
विदेश मंत्री S. Jaishankar ने लोकसभा में यह भी कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत की आखिरी कार्रवाई नहीं है। उन्होंने कहा, "हम अपने नागरिकों और हितों की सुरक्षा के लिए भविष्य में भी जरूरी कदम उठाते रहेंगे।" इसके साथ ही S. Jaishankar ने यह भी बताया कि भारत ने कई पाकिस्तानी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं और यह नीति आगे भी जारी रहेगी। यह कदम भारत की व्यापक आतंकवाद विरोधी रणनीति का हिस्सा है।
लोकसभा में सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शेर अगर मेंढकों को मारे तो उसका बहुत अच्छा संदेश नहीं जाता। भारत के सैनिक शेर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कहा, “हमारा इतिहास है कि हमने कभी भी किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया।
आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना हमारी नीति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “शेर अगर मेंढकों को मारे तो उसका बहुत अच्छा संदेश नहीं जाता। हमारी सेना शेर है। पाकिस्तान जैसा, जो अपने अस्तित्व के लिए दूसरों पर आश्रित हो, उससे मुकाबले का मतलब है अपना स्तर कम करना। हमारी नीति है, आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना। हमारा पाकिस्तान विरोध उनकी आतंकवाद की नीति के कारण है।”
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भगवान राम और कृष्ण का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी प्रवृत्ति भगवान राम और भगवान कृष्ण से प्रेरित है, जो हमें शौर्य भी सिखाती है और धैर्य भी सिखाती है। हमने भगवान कृष्ण से सीखा शिशुपाल की 100 गलतियां माफ की जा सकती हैं,