For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

S. Jaishankar का पाकिस्तान पर बड़ा बयान, 'बातचीत का युग हो गया है खत्म'

08:14 PM Aug 30, 2024 IST | Pannelal Gupta
s  jaishankar का पाकिस्तान पर बड़ा बयान   बातचीत का युग हो गया है खत्म

S. Jaishankar on Pakistan: पाकिस्तान ने पीएम मोदी को SCO समिट के लिए न्योता दिया है। मगर पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए भारत का स्टैंड क्लियर है- बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। यही वजह है कि न्योता के अगले ही दिन एस जयशंकर ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

Highlights

  • S. Jaishankar का पाकिस्तान पर बड़ा बयान
  • 'पाकिस्तान से बातचीत का युग हो गया है खत्म'
  • दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध 5 अगस्त 2019 से समाप्‍त

S. Jaishankar का पाकिस्तान को करारा जवाब

पाकिस्तान ने पीएम मोदी को SCO समिट के लिए न्योता दिए जाने के बादराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह में जयशंकर(S. Jaishankar) ने कहा, पाकिस्तान के साथ वार्ता का युग समाप्त हो चुका है। जहां तक ​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है, अनुच्छेद 370 खत्‍म हो चुका है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत पाकिस्तान के साथ रिश्ते को ऐसे ही जारी रखने से संतुष्ट है, उन्होंने कहा, शायद हां, शायद नहीं। मैं जो कहना चाहता हूं कि हम निष्क्रिय नहीं हैं और चाहे घटनाएं सकारात्मक या नकारात्मक दिशा में जाएं। किसी भी तरह हम प्रतिक्रिया करेंगे।

पाकिस्तान ने खत्म किया बातचीत का दौर, हर कदम का उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा...', जयशंकर की दो टूक - Jaishankar on Pakistan Bangladesh Maldives Northeast India Relation with ...

दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध 5 अगस्त 2019 से समाप्‍त

मार्च में अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर(S. Jaishankar) ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लगभग उद्योग-स्तर पर प्रायोजित करने का उल्लेख किया था, लेकिन इस बात पर जोर दिया था कि भारत इस समस्या से मुंह नहीं मोड़ेगा। उनकी टिप्पणियां जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण हैं, जहां दोनों मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने पाकिस्तान के साथ बातचीत और संबंध बहाल करने की बात कही है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध 5 अगस्त 2019 से समाप्‍त हो चुके हैं, जब भारत ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था।

Pakistan Vs India; US On PM Shahbaz Sharif Dialogue Statement | भारत-पाकिस्तान में सीधी बातचीत चाहता है अमेरिका: शाहबाज के बयान का समर्थन किया; पाक PM ने कहा था- हम ...

पाकिस्तान ने SCO समिट के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता

इससे पहले, पाकिस्तान ने गुरुवार को औपचारिक रूप से पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर के मध्य में इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक में आमंत्रित किया गया है। पिछले साल पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत आए थे।

पाकिस्तान ने SCO समिट के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता, भारत के साथ संबंधों पर कही ये बात - Pakistan invited PM Modi for SCO summit said about relations with India

भारत-अमेरिका के संबंधो पर भी बोले S. Jaishankar

भारत-अमेरिका संबंधों पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों के बीच मधुर संबंध है। उन्होंने कहा, ऐसे भी क्षेत्र और मुद्दे हैं, जिन पर हम अमेरिका से पूरी तरह सहमत हैं और ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर हम सहमत नहीं हैं। यह पूरी तरह से सार्वजनिक है। दोनों देश अपने संबंध को मजबूत करने पर अग्रसर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×