Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'चिंगम' में होने वाली पांच दिवसीय पूजा के लिए खुले सबरीमला मंदिर के द्वार

मेलसंथी (मुख्य पुजारी) एन परमेश्वरन नंबूथिरी ने मंगलवार शाम को गर्भगृह के कपाट खोलकर तंत्री (प्रधान पुजारी) कंदारी राजीवरु के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलित किया।

02:46 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team

मेलसंथी (मुख्य पुजारी) एन परमेश्वरन नंबूथिरी ने मंगलवार शाम को गर्भगृह के कपाट खोलकर तंत्री (प्रधान पुजारी) कंदारी राजीवरु के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलित किया।

केरल में आज शुरु हो रहे मलयालम महीने ‘चिंगम’ में पांच दिनों तक चलने वाली भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना के लिए सबरीमला मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। पांच दिवसीय मासिक पूजा और अनुष्ठान के लिए दरवाजे खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
Advertisement
मेलसंथी (मुख्य पुजारी) एन परमेश्वरन नंबूथिरी ने मंगलवार शाम को गर्भगृह के कपाट खोलकर तंत्री (प्रधान पुजारी) कंदारी राजीवरु के तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलित किया। बाद में, अन्य देवी-देवताओं के मंदिर के कपाट भी खोले गए और पुजारियों ने वहां दीपक प्रज्ज्वलित किए। 
आवश्यक अनुष्ठानों के बाद, भक्तों को पवित्र पहाड़ी पर चढ़ने, 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने और मुख्य देवता-भगवान अयप्पा के समक्ष प्रार्थना करने की अनुमति दी गई। मंदिर 21 अगस्त तक खुला रहेगा। इस दौरान ‘उदयस्थमाया पूजा’, ‘अष्टाभिषेकम’, ‘कालभाभिषेकम’, ‘पदी पूजा’ आदि जैसे अनुष्ठान किए जाएंगे।
मंदिर प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि भक्त ऑनलाइन कतार प्रणाली में पंजीकरण कराने के बाद मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। तीर्थयात्री आधार शिविर निलक्कल में भी पंजीकरण करा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि अयप्पा मंदिर छह सितंबर को ओणम के लिए खोला जाएगा और 10 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा।
Advertisement
Next Article