Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अस्पताल में तोड़फोड़ गार्डों के साथ मारपीट

NULL

01:26 PM Sep 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल में तीन दबंग महिलाओं ने अपातकालीन कक्ष में घुसकर रविवार की सुबह हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रही महिलाओं का आरोप था कि उनके सड़क हादसे के बाद उनके भाई की को इलाज के लिए यहां लाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज सही से न होने पर उसकी मौत हो गई। महिलाओं ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे अपातकालीन कक्ष के बाहर रोकने का प्रयास किया तो महिलाओं ने अपातकालीन कक्ष के दरवाजों के शीशे तोड़ दिए और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी।

इसके बाद अस्पताल में चल रहे सफाई अभियान में मौजूद अधिकारियों के साथ भी महिलाओं ने बतमीजी की। इस घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गत 11 सित बर की रात को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सेक्टर-11 में नितिन दुआ नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसे हादसे के बाद शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अगले दिन परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया था। लेकिन रविवार को एनएच-पांच में रहने वाली तीन महिलाऐं बीके सिविल अस्पताल के अपातकालीन कक्ष में पहुंच गई और हंगामा करने लगी।

महिलाओं का आरोप था कि उसके भाई नितिन की मौत अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा इलाज में बरती गई लापरवाही की वजह से हुई है। महिलाओं को रोकने के लिए तीन सुरक्षाकर्मी प्रयास करने लगे तो महिलाओं ने उन पर ही हमला कर दिया। जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को बाहर निकाल कर अपातकालीन कक्ष का गेट बंद करना चाहा तो आरोपी महिलाओं ने दोनों गेटों के शीशे तोड़ दिए। उसी दौरान चिकित्सकों ने अधिकारियों व पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उसके आधार पर तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वही दूसरी तरफ घायल सुरक्षाकर्मियों ललिता, सुनीता और नजऱमौहम्मद की शिकायत भी पुलिस ने ले ली है। सुरक्षाकर्मियों की मेडिकल जांच के बाद कार्रवाही शुरू कर दी गई है।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article