Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मूसेवाला हत्याकांड को लेकर विदेश में एक्शन, अजरबैजान में हिरासत में लिया गया सचिन बिश्नोई

मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है।

11:49 AM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर विदेशों में भी एक्शन शुरू हो गया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है। आरोप है कि लॉरेंस गैंग को सचिन ही ऑपरेट करता था। 
Advertisement
जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी पहले से थी। सचिन बिश्नोई रिश्ते में लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताया जाता है। मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी सचिन बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई हत्याकांड से पहले ही नकली पासपोर्ट पर विदेश फरार हो गए थे।
सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद
जानकारी के मुताबिक सचिन बिश्नोई के पास से फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है। सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ है।

Punjab : सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में 500 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले का लगाया आरोप

बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस ने बीते शुक्रवार को चालान पेश किया था। 1850 पन्नों के चालान में 24 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा गया था कि चार आरोपी विदेश में छिपे हैं।
मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया गया है, जो इस समय पंजाब पुलिस की हिरासत में है। जिन आरोपियों के विदेश में छुपे होने की बात कही गई थी, उसमें मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़, सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और लिजिन नेहरा शामिल थे। 
Advertisement
Next Article