Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सचिन ने सहवाग को गिफ्ट में दी BMW कार, वीरू ने ट्वीट के जरिए शुक्रिया कहा

NULL

03:14 PM Oct 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट की दुनिया में सालों से ही काफी ऐसी जोडिय़ां आईं हैं जो बहुत बार धमाल मचा चुकी हैं। सारी ही जोडिय़ों ने अपने-अपने खेल से अपने फैन्स का मन जीता हुआ है। आज भी लोग क्रिकेट की उन जोडिय़ों को याद करते हैं। आज हम क्रिकेट की एक ऐसी ही जोड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने काफी सारे गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी हुई थी।

Advertisement

हम बात कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी की जिसने क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से लोगों का मन तो जीता ही था और जब वह एक साथ खेलने आते थे तो वह धमाल ही मचा देते थे। गेंदबाज को जितना यह रोलाते थे उतना ही पूरी विपक्षी टीम को भी भगा-भगा कर थका देते थे। जैसे ही यह दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी पिच पर आती थी समझो की गेंदबाजों की शामत ही आ जाती थी और साथ ही साथ रनों की बरसात ही हो जाती थी।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सिर्फ अच्छे जोड़ीदार बल्लेबाज ही नहीं बल्कि वह दोनों तो बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों रिटायर हो चुके हैं और दोनों का याराना रिटायरमेंट के बाद भी वैसे का वैसे ही है। सचिन और सहवाग की दोस्ती इतनी अच्छी है कि आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। बता दें कि दोनों की दोस्ती इतनी अच्छी है कि सचिन ने सहवाग को 1 करोड़ 36 लाख रुपए की कार गिफ्ट की है।

सचिन से मिनी गिफ्ट में कार की फोटो को वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।  सहवाग ने कहा, ”शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया। अपने जिगरी यार सहवाग को सचिन ने बीएमडब्ल्यू 730 एलडी कार गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रु. है। ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।”

आपको बता दें कि सचिन और सहवाग की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए 114 बार साझेदारी की है और इस साझेदारी में दोनों ने 4387 रन बनाए थे। इतने बार खेलने के दौरान दोनों ही बल्लेबाजों के बीच में 13 शतक और 18 अर्धशतकीय की साझेदारी हुई है।

सचिन और सहवाग दोनों ने भारत के लिए 93 बार ओपनिंग साझेदारी करने के लिए पिच पर उतरे थे। दोनों ने इस खेल के दौरान 12 शतकीय की साझेदारियां की हैं। आपको बता दें कि सचिन और सहवाग की सबसे बड़ी साझेदारी 182 रन की हुई थी। दोनों ने यह साझेदारी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ हैदराबाद में साल 2003 में बनाई थी।

सहवाग ने अपने कैरियर की शुरूआत कर रहे थे और उनकी बल्लेबाजी बिल्कुल ही सचिन के जैसी थी। सहवाग का खेलने का पूरा अंदाज सचिन के जैसा ही था। सहवाग सचिन की ही तरह शॉट लगाते थे और गेंदबाजों की धुनाई भी उन्हीं की ही तरह करते थे।

उसके बाद सहवाग के ट्वीट पर सचिन ने भी रीट्विट करते हुआ लिखा, ”खुशी है कि आपको अपने सपनों की कार मिली !! ये कई सालों से मेरी पसंदीदा कार रही है।”

Advertisement
Next Article