टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट कर चुके है वो मुकाम हासिल जो सचिन भी नहीं कर पाए : शेन वार्न

NULL

07:11 PM May 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

भले ही आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई हो लेकिन इसके बावजूद भी विराट कोहली का बल्‍ला इस सीजन में खूब चला है। विराट ने इस सीजन में अबतक खेले 11 मैचों में 51.77 की औसत से 466 रन बनाए हैं।

Advertisement

इस दौरान उन्‍होंने चार अर्धशतक भी बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की माने तो विराट कोहली अपने करियर में वो सब पा चुके हैं जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं पा सके।

वॉर्न ने कहा, ” सभी फार्मेंट में खेलने वाले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इस जनरेशन के सबसे अच्‍छे खिलाड़ी हैं।”

शेन वॉर्न वनडे में सफलतापूर्वक चेज करने पर बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा, “चेज करते हुए कोहली ने 19 शतक लगाए हैं। जो तेंदुलकर से दो शतक ज्‍यादा है। हालांकि वनडे में सचिन ने 51 शतक बनाए हैं, वहीं कोहली अबतक वनडे में 35 शतक बना पाए हैं।

”वॉर्न ने कहा, ” अपने समय में ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर बड़े खिलाड़ी हैं। आज की बात करे तो विराट, डिविलियर्स इन दोनों खिलाड़ी की जगह लेते नजर आते हैं। मैने कई बड़े खिलाड़ियों को खेलते देखा है। विराट में वो सभी गुण पाए हैं जो बाकी बड़े खिलाड़ियों में थे। मुझे उसकी एनर्जी और पैशन अच्‍छा लगता है।

मुझे विश्‍वास है कि जब भी वो अपने 10 साल पूरे करेगा उसका नाम सचिन के बराबर ही लिया जाएगा।”वॉर्न का मानना है कि जुलाई से शुरू होने वाले भारत-इंग्‍लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली खूब रन बनाएगा। बता दें कि पिछले इंग्‍लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। शेन वॉर्न मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम के मेंटर हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

 

Advertisement
Next Article