इस चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया।
Advertisement
सचिन पायलट ने 31 अक्टूबर को टोंक विधानसभा से नामांकन दाखिल कराया।इस चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया।आई जानते है कि सचिन पायलट की एक्स वाइफ कौन है?सचिन पायलट की एक्स वाइफ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला की बेटी हैं।सचिन और सारा ने 2004 में शादी की थी, शादी में काफी कम लोगों को बुलाया गया था।दोनों के दो बेटे आरम और विहान हैं। दोनों को हलफनामे में सचिन पायलट ने खुद पर आश्रित बताया हैं।सारा अबदुल्ला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है लेकिन खुद की तस्वीरें काफी कम पोस्ट करती हैं।वही, खूबसूरत सारा सोशल वर्कर होने के साथ ही योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं।हालांकि, दोनों का तलाक कब और कहां हुआ, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।