'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने दिया एक और बड़ा सम्मान, इस क्लब में शामिल हुए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एनल डोनाल्ड को हॉल ऑफ फेम दिया है।
06:25 AM Jul 19, 2019 IST | Desk Team
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एनल डोनाल्ड को हॉल ऑफ फेम दिया है।
Advertisement
सचिन तेंदुलकर भारत के 6वें खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी का यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। साल 2018 में सचिन से पहले यह सम्मान आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया था।
आईसीसी ने दिया सचिन को खास सम्मान
लंदन में आयोजित समारोह में सचिन तेंदुलकर ने कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनाें में ही सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान सचिन ने 200 टेस्ट खेले हैं जिसमें 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए।
सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैच खेले हैं जिसमें 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन एकमात्र ही बल्लेबाज हैं।
आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को यह सम्मान साल 2015 में दिया था। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में 2009 में बिशन सिंह बेदी और सुनील गावस्कर को शामिल किया था। इसके बाद साल 2010 में यह सम्मान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिया गया।
हॉल ऑफ फेम में सचिन और डोनाल्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया की दो बार विश्व कप विजेता महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी दिया गया है। हॉल ऑफ फेम में अब तक कुल 90 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। क्रिकेट जगत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक डोनाल्ड ने 1991 से 2003 तक क्रिकेट खेला है और उस दौरान उन्होंने टेस्ट में 300 विकेट लिए हैं साथ ही इंटरनेश्नल वनडे में 272 विकेट लिए हैं।
इसके साथ ही पूर्व महिला क्रिकेटर फिट्जपैट्रिक ने 1991 से 2007 क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने वनडे में 180 विकेट और 60 विकेट लिए हैं। एक कोच के रूप में उन्होंने तीन विश्व कप खिताबों के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का मार्गदर्शन किया।
Advertisement