For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sachin Tendulkar या Jacques Kallis ? इंग्लैंड के दिग्गजों ने बताया कौन है सबसे महान क्रिकेटर

04:55 PM Jul 01, 2025 IST | Nishant Poonia
sachin tendulkar या jacques kallis   इंग्लैंड के दिग्गजों ने बताया कौन है सबसे महान क्रिकेटर
Sachin Tendulkar, Jacques Kallis

इंग्लैंड के क्रिकेट दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर ने Sachin Tendulkar और Jacques Kallis के बीच ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर की बहस पर चर्चा की। ब्रॉड ने कैलिस की ऑलराउंडर क्षमताओं की तारीफ की, लेकिन सचिन की उपलब्धियों और दबाव में खेल के कारण उन्हें सर्वश्रेष्ठ माना। बटलर ने भी सचिन की बल्लेबाजी की प्रशंसा की।

भारत और दुनिया भर में जब क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों की बात होती है, तो Sachin Tendulkar और Jacques Kallis का नाम जरूर आता है। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस बहस पर अपनी राय दी कि आखिर इनमें से ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर कौन है।

ब्रॉड ने पहले कैलिस की तारीफ की

स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई बैलेंस्ड टीम बनानी हो तो वो जैक कैलिस को चुनेंगे। उन्होंने कहा, “अगर आपको अपनी टीम में संतुलन चाहिए, तो आपको ऐसे खिलाड़ी के साथ जाना होगा जिसने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हों। कैलिस ने 58 की औसत से रन बनाए, स्लिप में कई शानदार कैच भी पकड़े। मेरी नजर में वो सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं।”

लेकिन फिर Sachin Tendulkar की तरफ झुके ब्रॉड

ब्रॉड ने आगे बात करते हुए सचिन की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “लेकिन जब ट्रॉफी जीतने की बात आती है तो आप सचिन की तरफ ही देखते हो। सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप मुंबई में जीता, उन्होंने पूरे भारत को एकजुट किया। वो भारत के सबसे मशहूर लोगों में से एक हैं। उन्होंने कैलिस की तुलना में ज्यादा दबाव में खेला। जितना मैं सोच रहा हूं, सचिन का खेलना वाकई कमाल का था।”

ब्रॉड ने माना कि सचिन ने 200 टेस्ट खेलकर जो स्तर कायम रखा, वो अद्भुत है। उन्होंने कहा, “मैंने शुरुआत में कैलिस का नाम लिया था, लेकिन जितना मैं सचिन के बारे में सोचता हूं, लगता है कि वो सच में ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर हैं।”

Stuart Broad
Stuart Broad

 

जोस बटलर ने भी दी अपनी राय

सिर्फ ब्रॉड ही नहीं, बटलर ने भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “रिकी पोंटिंग भी मानते हैं कि कैलिस अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं। हाल ही में मैंने उनका इंटरव्यू देखा था। कैलिस के बारे में ज्यादा बात नहीं होती क्योंकि वो काफी साल पहले रिटायर हो गए। हमने कैलिस को ज्यादा खेलते नहीं देखा, लेकिन सचिन को देखा है। बल्ले से सचिन लाजवाब थे। इसलिए ये कहना बहुत मुश्किल है कि इनमें से कौन सबसे बड़ा है।”

क्या कहती है ये बातचीत?

इस बातचीत से साफ है कि भले ही जैक कैलिस बतौर ऑलराउंडर शानदार रहे हों, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने जिस तरह लंबे वक्त तक दबाव में भारत के लिए खेला और रिकॉर्ड बनाए, उसने उन्हें सबके दिलों में एक अलग जगह दिला दी। क्रिकेट में कई दिग्गज आए, पर सचिन जैसा कद कम ही खिलाड़ियों को मिला। इस तरह इंग्लैंड के दो बड़े क्रिकेटरों की चर्चा से भी साफ झलकता है कि तेंदुलकर क्रिकेट के असली लीजेंड हैं, जिनकी तुलना करना आसान नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×