सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग बच्चे मड्डाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो किया पोस्ट, कहा-'2020 की शुरुआत...'
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुरीद हो गए छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट वीडियो देखकर। सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो
10:03 AM Jan 02, 2020 IST | Desk Team
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुरीद हो गए छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट वीडियो देखकर। सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट करके अपने भावनाओं काे व्यक्त किया। दिव्यांग बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के आदिवासी दिव्यांग बच्चे मड्डा राम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सचिन तेंदुलकर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, साल 2020 की शुरुआत इस बच्चे के क्रिकेट खेलते प्रेरणात्मक वीडियो से कीजिए। यह मेरे दिल को छू गया, आपके दिल को भी छू जाएगा। क्रिकेट फैन्स ने भी सचिन के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
इस वीडियो को देखा 4 लाख से ज्यादा लोगों ने
बीते 1 जनवरी यानी बुधवार को सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकांउट पर मड्डा राम का वीडियो शेयर किया। बता दें कि 4 लाख 30 हजार लोग इस वीडियो को 2 जनवरी सुबह तक देख चुके थे। साथ ही 95 हजार लाइक इस वीडियो में आए थे। बता दें कि लोकप्रिय फोटो ग्राफर अतुल कासबेकर ने सचिन की इस वीडियो पर कहा कि, चलिए इस मास्टर से मिलते हैं, तस्वीरें मैं खींच लूंगा।
मड्डा राम कौन है?
नक्सल से प्रभावित छत्तसीगढ़ के आदिवासी जिले दंतेवाड़ा के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत के मड्डा राम रहने वाले हैंे। मड्डा राम कक्षा 7वीं में पढ़ते हैं और वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के मैदान पर क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि दोस्तों का पूरा साथ मड्डा राम को मिलता है।
सोशल मीडिया पर मड्डा राम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो दिसंबर महीने में वायरल हुआ था और यहीं से सचिन तेंदुलकर के पास यह वीडियो दिखा। बताया जाता है कि मड्डा के पैरों का विकास पोलियो की वजह से नहीं हो पाया। मड्डा के पिता डोमा राम एक किसान हैं और उनकी एक छोटी सी झोपड़ी गांव में है जहां पर यह आदिवासी परिवार रहता है।
Advertisement