W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Batting Consultant के तौर पर Sachin Tendulkar को जाना चाहिए Australia.......

सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेजने की सलाह

07:10 AM Nov 14, 2024 IST | Anjali Maikhuri

सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेजने की सलाह

batting consultant के तौर पर  sachin tendulkar को जाना चाहिए australia

जल्द भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारत को खेलनी है अपने मौजूदा प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ । एक ऐसी टीम जिसने भारत से एक ही साल में 2,2 आईसीसी ट्रॉफी छीनी है और अब यह सीरीज भी भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकी यह सीरीज तय करेगी की भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी या नहीं इसी बीच भारत के पूर्व महिला कोच वूरकेरी रमन ने एक ऐसी राय दी है जिससे आप खुश और आश्चर्यचकित दोनों हो जाओगे पूर्व कोच वर्केरी वेंकट रमन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एक सुझाव सामने रखा है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

वूरकेरी रमन ने बीसीसीआई से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बतौर बल्लेबाजी सलाहकार ऑस्ट्रेलिया भेजने की सलाह दी है। पूर्व महिला कोच ने कहा कि भारत को तेंदुलकर की विशेषज्ञता का फायदा मिल सकता है और दूसरे टेस्ट से पहले पर्याप्त समय मिलने से उनकी भागीदारी प्रभावी हो सकती है।

पूर्व भारतीय महिला कोच ने एक्स पर लिखा ‘मुझे लगता है कि अगर सचिन तेंदुलकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में टीम इंडिया से जुड़ते हैं तो इससे टीम को फायदा मिल सकता है। पहले और दूसरे टेस्ट के बीच पर्याप्त समय है। सलाहकारों के रूप में टीम से जोड़ना अब आम बात है। क्या इस पर विचार किया जाना चाहिए?’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो होगी । पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज के लिए पहले ही टीम का एलान कर दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी रविवार को पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। न्यूजीलैंड से अपने घर में 0-3 से हारने के बाद टीम इंडिया पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×