Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन किया था टेस्ट डेब्यू, बन गए 'क्रिकेट के भगवान'

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 15 नवंबर को 30 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्‍तान के खिलाफ डेब्यू किया था।

09:12 AM Nov 15, 2019 IST | Desk Team

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 15 नवंबर को 30 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्‍तान के खिलाफ डेब्यू किया था।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 15 नवंबर को 30 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्‍तान के खिलाफ डेब्यू किया था। यह तारीख पहले मामूली थी लेकिन सचिन ने अपने कारनामों से इस तारीख को इतिहास में लिख दिया। सचिन ने 30 साल पहले 15 नवंबर 1989 को 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। उस समय किसी को नहीं पता था कि यह 16 साल का लड़का एक दिन क्रिकेट की दुनिया का भगवान बन जाएगा। 
Advertisement
भारतीय टीम साल 1989 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी कृष्‍णामचारी श्रीकांत टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। पाकिस्तानी दौरे पर गई भारतीय टीम में सुनील गावस्कर,दिलीप वेंगसरकर और मोहिंदर अमरनाथ  जैसे महान बल्लेबाज शामिल नहीं थे। सचिन तेंदुलकर ने पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई थी। 
भारतीय टीम ढेर हो गई थी 262 रनों पर
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था और इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 409 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 409 रनों के जवाब में 262 रन ही बना पाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सचिन तेंदुलकर मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिस गेंदबाज ने सचिन को डेब्यू मैच में आउट किया था वो भी अपना टेस्ट क्रिकेट का डेब्यू मैच खेला रहा था। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज गेदंबाज वकार युनूस।

भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्‍तान की ओर से पहली पारी में इमरान खान ने नाबाद 109 रन बनाए थे। वहीं सलीम मलिक ने दूसरी पारी में नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद इमरान खान, वसीम अकरम और वकार ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर ने भी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 
इस मैच में भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में बल्लेबाजी कुछ खास अच्छी नहीं की थी। हालांकि संजय मांजरेकर ने दूसरी पारी में नाबाद 113 रन बनाए। कपिल देव और मनोज प्रभाकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करवाया था। 

अब इस बात को संयोग ही कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मैच में सचिन तेेंदुलकर ने साल 2013 में 15 नवंबर को ही खेला था। 14 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट शुरु हुआ था। इस टेस्ट के दूसरे दिन यानी 15 नवंबर को सचिन तेंदुलकर ने 74 रनों की पारी खेली थी। 
क्रिकेट जगत में 24 साल 1 दिन के सफर के बाद सचिन तेेंदुलकर ने आराम लिया। सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के क्रिकेट कैरियर में टेस्ट और वनडे में कुल 664 मैच खेल और 34357 रन बनाए। सचिन ने अपने कैरियर में 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। 
Advertisement
Next Article