सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे के मौके पर अचरेकर सर को किया याद, कहा- क्रिकेट के साथ बहुत कुछ सिखाया
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे पर अपने कोच रमाकांत आचेरकर को याद किया। गुरुवार टीचर्स-डे के अवसर पर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए
08:17 AM Sep 05, 2019 IST | Desk Team
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे पर अपने कोच रमाकांत आचेरकर को याद किया। गुरुवार टीचर्स-डे के अवसर पर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आचरेकर सर को याद करते हुए कहा कि क्रिकेट मैदान और जीवन में उन्होंने ही उन्हें स्ट्रेट खेलना सिखाया। सचिन ने ट्विटर पर वो तस्वीर पोस्ट की जिसमें आचरेकर सर ने उन्हें बल्लेबाजी करने की सही तकनीक सीखाई थी।
Advertisement
सचिन ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए कहा, टीचर्स-डे न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन मूल्य भी सिखाते हैं। आचरेकर सर ने मुझे मैदान और जीवन में सीधा खेलना सिखाया। मैं अपने जीवन में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। उनकी सिखाई बातें आज भी मेरा मार्गदर्शन करती हैं।
मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित अकादमी में रमाकांत आचरेकर ने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में मार्गदर्शन दिया। इस अकादमी में आचरेकर सर से क्रिकेट सचिन के अलावा विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, अजीत अगरकर, रमेश पोवार इन खिलाड़ियों ने भी सीखा है। साल 1990 में प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य और 2010 में पद्मश्री से रमाकांत आचरेकर को सम्मानित किया गया था।
सचिन को 11 साल की उम्र में बांद्रा स्थित न्यू इंग्लिश हाई स्कूल से कोच रमाकांत आचरेकर ने शारदाश्रम विद्या मंदिर स्कूल जाने की सलाह दी थी। सचिन को उन्होंन इसलिए उस स्कूल का सुझाव दिया था ताकि वह वहां पर अपने क्रिकेट खेल को ज्यादा से ज्यादा समय दे सकें। 2 जनवरी 2019 को आचरेकर का 87 साल की उम्र में निधन हुआ।
सचिन के अलावा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने भी अपने कोच तारक सिन्हा के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर टीचर्स-डे पर पोस्ट की और लिखा, मिलिए श्रीमान तारक सिन्हा से… भारत के किसी कोच ने इतने इंटरनेशनल लेवल के एथलीट तैयार नहीं किए हैं जितने उस्तादजी ने किए। धन्यवाद।
बता दें कि तारक सिन्हा ने आकाश चोपड़ा के अलावा ऋषभ पंत, अजय शर्मा, मनोज प्रभाकर, अतुल वासन, संजीव शर्मा, शिखर धवन, रमन लांबा इन खिलाड़ियों को तराशा है।
Advertisement