Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लता मंगेशकर को मां के समान मानते थे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लता मंगेशकर को मां के समान प्यार करते थे और कई बार सचिन ने ये स्वीकार किया कि उन्हें लता मंगेशकर जी में अपनी मां नजर आती

04:22 PM Feb 06, 2022 IST | Desk Team

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लता मंगेशकर को मां के समान प्यार करते थे और कई बार सचिन ने ये स्वीकार किया कि उन्हें लता मंगेशकर जी में अपनी मां नजर आती

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लता मंगेशकर को मां के समान प्यार करते थे और कई बार सचिन ने ये स्वीकार किया कि उन्हें लता मंगेशकर जी में अपनी मां नजर आती हैं। लता जी का 92 वर्ष की उम, में रविवार को निधन हो गया। सचिन के लिए लता मंगेशकर मां की तरह थीं। इन दोनों के बीच बहुत खास रिश्ता था। लता मंगेशकर ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की वकालत की थी। 
Advertisement
लता मंगेशकर से खूब मार्गदर्शन मिला सचिन को
सचिन ने भी कई बार सार्वजनिक तौर पर लताजी के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया था। सचिन अक्सर कहते थे कि जब वह क्रिकेट की पिच पर खराब दौर से गुजरते थे तब उन्हें लता मंगेशकर से खूब मार्गदर्शन मिला। आज से 12 साल पहले लता मंगेशकर ने कहा था,‘मेरे लिए वह असली भारत रत्न हैं। उन्होंने जो देश के लिए किया है वह बहुत कम लोग कर पाते हैं। वह इस सम्मान के हकदार हैं।
लताजी के पिता की पुण्य तिथि और सचिन का जन्मदिन दोनों एक दिन होते हैं
उन्होंने हम सबको गर्व महसूस करवाया है।‘‘ साल 2014 में जब सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया, इससे पहले ही लता ने कई बार उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की वकालत की। उन्होंने सचिन के साथ अपने रिश्तों के बारे में कहा था,‘सचिन मुझे मां की तरह मानते हैं और मैं हमेशा मां की तरह उनके लिए प्रार्थना करती हूं। मैं वह दिन कभी नहीं भूल सकती जब उन्होंने पहली बार मुझे आई (मां) कहा था। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थीं। यह मेरे लिए हैरान करने वाला था और उन जैसा बेटा पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं।‘ लताजी के पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्य तिथि और सचिन का जन्मदिन दोनों 24 अप्रैल को होते हैं। 
लता मंगेशकर ने विराट कोहली को एक गीत डेडिकेट किया 
लता ने याद करते हुए कहा था,‘‘सचिन का जन्मदिन 24 अप्रैल को होता है और उसी दिन मेरे पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्य तिथि होती है।‘‘ जब सचिन तेंदुलकर की बायोपिक -‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’2017 में रिलीज हुई थीं तब भी सोशल मीडिया के जरिए लता मंगेशकर ने सचिन को शुभकामनाएं दी थी। तेंदुलकर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए थे लेकिन लता में मौजूद क्रिकेट फैन ने विराट कोहली के टैलेंट को सराहा था। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 235 रन की पारी के बाद लता मंगेशकर ने विराट कोहली को एक गीत डेडिकेट किया था।
Advertisement
Next Article