Online Talk Show में रोमांटिक होते दिखे Sachin, करने जा रहे थे Seema के साथ ये काम, तभी एंकर ने कहा-'कैमरा चालू है'
दरअसल सीमा-सचिन एक टॉक शो में लाइव जुड़े हुए थे। इसमें एक विंडो में सचिन-सीमा नजर आते हैं, जबकि दूसरे में एंकर और तीसरे विंडो में एडवोकेट एपी सिंह पर कैमरा फोक्सड है। एंकर और वकील के बीच डिस्कशन हो ही रहा था कि तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों का सारा ध्यान एडवोकेट से हट कर सचिन सीमा की ओर चला जाता है।
05:48 PM Sep 04, 2023 IST | Ritika Jangid
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के चर्चे अभी भी रूकने के नाम नहीं ले रहे है। हर टीवी चैनल पर उन्हें लेकर अभी भी बातें होती रहती है। सीमा को लेकर डिबेट शो चलाया जाता है तो कभी उन्हें अपने चैनल पर इनवाइट किया जाता है। ज्यादातर समय शो के दौरान ऐसा कुछ हो जाता है कि उसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब फिर से ऐसा ही हुआ है, लेकिन इस बार बातें नहीं ऑनलाइन इश्क लड़ाया जा रहा है।
Advertisement
दरअसल सीमा-सचिन एक टॉक शो में लाइव जुड़े हुए थे। इसमें एक विंडो में सचिन-सीमा नजर आते हैं, जबकि दूसरे में एंकर और तीसरे विंडो में एडवोकेट एपी सिंह पर कैमरा फोक्सड है। एंकर और वकील के बीच डिस्कशन हो ही रहा था कि तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों का सारा ध्यान एडवोकेट से हट कर सचिन सीमा की ओर चला जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा बैठी होती है तभी सचिन काफी रोमांटिक हो जाते है। वहीं एंकर इसे भाप लेते है और तुंरत सचिन को अलर्ट करते हुए बोलते है-“सचिन जी कैमरा चालू है” वीडियो में देखा जा सकता है कि इतना सुनते ही सीमा भी सचिन को कोहनी मार देती हैं। जिसके बाद एंकर कहते है “कोई नहीं कोई नहीं”
बता दें, 31 सेकेंड की वायरल वीडियो में नेटिजन्स भी सचिन के नॉटी होने पर मजे लेते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर लिखता है- “सचिन अब लप्पू सा और झींगूर सा लड़का नहीं रहा”। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- “आप उनका टाइम इंटरव्यू लेकर क्यों बर्बाद कर रहे है”। जबकि एक यूजर लिखता है- “कैमरे के पीछे और कैमरे के सामने दोनों जगह बराबर प्यार”। हालांकि इस वीडियो पर कई लोगों ने नाराजगी भी जताई। एक यूजर लिखता है-“ये नौटंकी कब खत्म होगी”। वहीं एक यूजर कमेंट करता है-“यह क्या हो रहा है?”।
Advertisement