For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाय, बछड़ा-ऊंट की कुर्बानी बैन...', बकरीद पर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

बकरीद पर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

09:16 AM Jun 06, 2025 IST | Amit Kumar

बकरीद पर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

गाय  बछड़ा ऊंट की कुर्बानी बैन      बकरीद पर दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि बकरीद के दौरान किसी भी प्रकार की कुर्बानी केवल उन्हीं स्थानों पर दी जा सकेगी जिन्हें पहले से निर्धारित किया गया है. गली, मोहल्ले, सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी देना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

Bakrid 2025: बकरीद से पहले दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. सरकार की तरफ से ये कदम कानून व्यवस्था और पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. इसमें विशेष रूप से अवैध तरीके से दी जाने वाली कुर्बानियों और प्रतिबंधित पशुओं की बलि पर सख्त रोक लगाने की बात कही गई है. साथ ही, सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें या वीडियो साझा करने को भी पूरी तरह से वर्जित किया गया है. आइए, इस एडवाइजरी के प्रमुख बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि बकरीद के दौरान किसी भी प्रकार की कुर्बानी केवल उन्हीं स्थानों पर दी जा सकेगी जिन्हें पहले से निर्धारित किया गया है. गली, मोहल्ले, सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी देना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

गाय, बछड़ा और ऊंट की बलि पर बैन

एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि कुछ विशेष पशुओं की कुर्बानी पर पूर्ण रोक है. इसमें गाय, बछड़ा और ऊंट जैसे पशु शामिल हैं. इन पशुओं की बलि न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की भी आशंका रहती है.

दिल्ली सरकार ने त्योहार के दौरान सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुर्बानी से संबंधित किसी भी प्रकार की तस्वीर या वीडियो साझा करने पर भी रोक लगा दी है. सरकार का मानना है कि इससे समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. ऐसे मामलों में साइबर कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अवैध कुर्बानी पर सख्त निगरानी

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि राज्य सरकार अवैध कुर्बानी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पशु कल्याण हर समाज का आवश्यक हिस्सा है और त्योहारों को मनाते समय हमें इस संवेदनशीलता को समझना चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Bakrid 2025:

दिल्ली दंगा बड़ी साजिश मामला: अदालत 2 जुलाई से आरोपों पर नए सिरे से सुनवाई करेगी

जनता से सरकार की अपील

मंत्री कपिल मिश्रा ने आम नागरिकों से यह अपील भी की कि बकरीद को शांति और सरलता के साथ मनाएं. सभी लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. अगर किसी को नियमों का उल्लंघन होता नजर आए तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. सरकार की यह भी मंशा है कि धार्मिक पर्वों के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे और किसी भी स्थिति में अशांति न फैले.

इस प्रकार दिल्ली सरकार का यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा, पशु अधिकारों और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. जनता से अपेक्षा की गई है कि वे नियमों का पालन करते हुए त्योहार को शांतिपूर्वक और गरिमापूर्ण ढंग से मनाएं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×