W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका-उ. कोरिया में 'जुबानी जंग'

NULL

06:42 PM Aug 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

अमेरिका उ  कोरिया में  जुबानी जंग

सोल: परमाणु शक्ति सम्पन्न उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज उपहास उड़ाते हुए कहा कि अमेरिका के नेता में समझ का अभाव है। उत्तर कोरिया की यह घोषणा ट्रंप के ट्विटर पर किये गये उस पोस्ट के बाद सामने आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका का परमाणु शस्त्रागार पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत और अधिक शक्तिशाली हो गया है।

Advertisement

इससे पहले ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के खिलाफ बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया के नेता अपने हथियारों को लेकर बयानबाजी उधार लेकर कर रहे हैं और उत्तर कोरिया के खिलाफ इतने बम बरसाये जायेंगे जो दुनिया ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल हमलों को लेकर वाकयुद्ध ने आशंका बढ़ा दी है जिसके कोरियाई द्वीप और उससे परे गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पिछले महीने उत्तर कोरिया ने अमेरिका को भी अपनी जद में लेने में सक्षम दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था।

Advertisement

उत्तर कारिया के आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार देश के मिसाइल बलों के कमांडर जनरल किम राक-ग्योम ने कहा- ट्रंप का आग के गोले बरसाने का बयान बचकाना है। उन्होंने एक बयान में कहा- समझ के अभाव वाले ऐसे शख्स के साथ संवाद नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि सेना मध्य अगस्त तक ग्वाम योजना को पूरा कर लेगी और इसे विचार के लिये किम जोंग-उन के पास भेजा जायेगा।

Advertisement

जापान ने भी इससे पहले उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी कि अगर उसका एक भी मिसाइल उसके क्षेत्र पर हमला करता है तो वह उसके ऐसे उकसावे भरे कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका तुरंत माकूल जवाब देगा। पश्चिमी प्रशांत द्वीप ग्वाम अमेरिका का सामरिक गढ़ है जो इसके लंबी दूरी के बमवर्षकों और सैन्य जेट एवं पनडुब्बियों का अड्डा है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×