Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने दो टूंक कहा, ढींडसा समेत बागी टकसाली नेताओं को नहीं मनाएंगे

शिरोमणि अकाली दल ने स्थापना वर्ष के दौरान तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट कहा

02:02 PM Dec 27, 2019 IST | Shera Rajput

शिरोमणि अकाली दल ने स्थापना वर्ष के दौरान तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट कहा

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल ने स्थापना वर्ष के दौरान तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट कहा कि वह वरिष्ठ अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा समेत अन्य बागी अकाली टकसाली नेताओं को मनाने नहीं जाएगे। वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सलाहकार महेशइंद्र सिंह गरेवाल के घर लुधियाना में अखंड पाठ के दौरान पहुंचे।
Advertisement
एक सवाल के जवाब में सुखबीर बादल ने कहा कि किसी भी बागी अकाली टकसाली नेता को मनाने का काम नहीं चल रहा है और न ही किसी बागी नेता को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पंजाब के मोहाली में है और शिअद व हरियाणा की सरकार पहले ही शहीद भगत सिंह के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखने पर सहमति जता चुकी है। अभी भी उनकी मांग है कि हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाए।
इसके अलावा सुखबीर ने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी में सभी धर्मों को साथ लेकर ही कानून बनाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, जिला शिअद प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों, जिला यूथ अकाली दल प्रधान गुरदीप सिंह गोशा व अन्य कई नेता मौजूद थे।
सुखबीर ने कहा कि पिछले तीन साल में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बुरी तरह से फेल हो चुकी है। इस सरकार में अफसरशाही हावी है और जनता को इंसाफ नहीं मिल रहा। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सरेआम गैंगस्टर घूम रहे हैं।
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Next Article