गडकरी की जनसभा को संबोधित करने के बाद तबियत बिगड़ी
NULL
माजुली : केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां माजुली द्वीप में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बेचैनी की शिकायत की। गडकरी ब्रहमपुत्र नदी में मालवाहक जलपोत को हरी झंडी दिखाने के लिए आये थे। गडकरी करीब एक घंटा भाषण देने के बाद अपनी कुर्सी पर अपना सिर पीछे टिकाकर आराम करते दिखे। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर तैनात चिकित्सकों का एक दल गडकरी को देखने के लिए मंच पर पहुंचा। चिकित्सकों ने गडकरी का शर्करा स्तर और रक्तचाप की जांच की और उन्हें खाने के लिए एक केला दिया। स्पीकरों की ध्वनि काफी कम कर दी गई और उनकी सुविधा के लिए उनके पास पेडेस्टल पंखा लगा दिया गया। माजुली के जिला चिकित्सा अधिकारी शशिधर फुका ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी का रक्तचाप अस्थायी रूप से बढ़ गया था और अब वह खतरे से बाहर हैं।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ