Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साई सुदर्शन इंग्लैंड टेस्ट में बन सकते हैं रोहित-जायसवाल के बैकअप ओपनर

इंग्लैंड सीरीज में सुदर्शन को मौका मिलने की उम्मीद

09:31 AM May 04, 2025 IST | Darshna Khudania

इंग्लैंड सीरीज में सुदर्शन को मौका मिलने की उम्मीद

भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बैकअप ओपनर के रूप में शामिल कर सकती है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते सुदर्शन को टीम में जगह मिलने की संभावना है। उनके पास इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है, जिससे वे टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए साई सुदर्शन टीम में शामिल हो सकते है। इस वक्त 23 वर्षीय खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे है और आईपीएल के मौजूदा सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। कई रिपोर्ट्स में दावां किया जा रहा है की सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के रूप में रखा जा सकता है। इसी बीच, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के शीर्ष क्रम में बने रहने की संभावना है।

Advertisement

एक रिपोर्ट के अनुसार, सेलेक्टर्स रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद बनाए रख सकते हैं, लेकिन सुदर्शन उनके अंडरस्टडी बनने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे सुदर्शन ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 76 की औसत से 304 रन बनाए। इस आईपीएल सीजन सुदर्शन गुजरात के लिए 10 मैचों में 504 रन बना चुके है और ऑरेंज कैप दौड़ में दूसरे स्थान पर है। 

दिलचस्प बात ये है की वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी योग्यता सिर्फ घरेलु क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। सुदर्शन ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है, जिससे उन्हें इंग्लिश परिस्थियों में काफी अनुभव प्राप्त हुआ है, और उन्होंने भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में शतक बनाया है। उनके पास SENA की परिस्थियों का सामना करने की योग्यता और तकनीक भी है। 

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इसे देखते हुए ये आश्चर्य की बात नहीं होगी की सुदर्शन भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करते है। उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट और आईपीएल में काफी दम दिखाया।

आयुष म्हात्रे की धमाकेदार पारी पर सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया, बोले, ‘नाम याद रखें!’

Advertisement
Next Article