हैदराबाद के खिलाफ Sai Sudarshan ने किया कमाल, Sachin समेत दिग्गजों को पीछे छोड़ बने नंबर-2
साई सुदर्शन का हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन इस सीजन लगातार अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत रहे हैं। बेहतरीन टाइमिंग, क्लासिक स्ट्रोक्स और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाज़ी ने उन्हें एक भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित कर दिया है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुदर्शन ने एक और शानदार पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
साई सुदर्शन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से शुरुआत से ही हैदराबाद के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। उन्होंने मात्र 23 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 9 आकर्षक चौके शामिल थे। हालांकि वह अर्धशतक से सिर्फ दो रन दूर रह गए और जीशान अंसारी की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच देकर आउट हो गए। उनकी इस पारी में क्लास और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। इस मैच की पारी के दौरान सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 54 पारियों में हासिल की, जिससे वह टी20 में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श हैं, जिन्होंने 53 पारियों में यह कारनामा किया था।
इस सूची में तीसरे स्थान पर 58 पारियों के साथ ब्रैड हॉज (ऑस्ट्रेलिया), मार्कस ट्रैसकोथिक (इंग्लैंड) और मोहम्मद वसीम (पाकिस्तान) हैं। वहीं, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और डी’आर्की शॉर्ट ने 59 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। सुदर्शन की तेज़ शुरुआत का फायदा गुजरात टाइटंस को टीम स्कोर में मिला। कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह रन आउट हुए, लेकिन उनकी पारी टीम के लिए बेहद मूल्यवान साबित हुई। जोस बटलर ने भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टीम को मजबूती दी। उन्होंने 37 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।