'मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं...' नेपोटिज्म को लेकर ये क्या कह गईं दबंग 3 फेम Saiee Manjrekar
एक्टर और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी और एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने नेपोटिज्म को फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत बताया। उनके मुताबिक, उन्हें बाकी लोगों की तुलना में काफी आसानी से काम मिल गया था और वह इस बात के लिए आभार व्यक्त करना चाहती हैं।
03:51 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सई मांजरेकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। दबंग के बाद एक्ट्रेस सई ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’, ‘मेजर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। जैसा की सभी जानते है कि सई दिग्गज अभिनेता और मशहूर फिल्म मेकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं। ऐसे में उन पर नेपोटिज्म से जुड़े सवाल खड़े होते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस सई ने नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी राय रखी।
Advertisement

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री सई मंजरेकर ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा, “अगर कोई कहता है कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण फायदा हुआ है तो शायद में उनकी बातों से सहमत हूं। इंडस्ट्री से आने की वजह से मेरे पास जो विशेषाधिकार हैं, मैं उन्हें स्वीकार करती हूं। लेकिन मैं फिर भी अपने लिए अलग से काम करना चाहती हूं।”

Advertisement
सई मांजरेकर आगे नेपोटिज्म को लेकर कहा, “नेपोटिज्म इस इंडस्ट्री की हकीकत है और मैं इसे एक्सेप्ट करती हूं। मुझे बाकी लोगों की तुलना में काफी आसानी से ब्रेक मिल गया। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं… मैं जानती हूं कि कई लोग मेरी जगह पर आने के लिए 10 गुना ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, इसलिए मुझे भी अपनी जगह बनाए रखने के लिए 10 गुना ज्यादा मेहनत करनी होगी।”

नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी राय रखने के बाद सई ने बताया कि एक्ट्रेसेस को लेकर लोगों के मन में अलग तरह की धारणा बनी हुई है। इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए एक्ट्रेस ने कहा “दबंग 3 की रिलीज से पहले कई बार मैं फैमली फंक्शन में गई थी और हम सब खाना खाने बैठे तो उन्होंने पहले से ही मान लिया कि मैं डाइटिंग कर रही हूं और कहा- ‘क्या आप खाएंगी, क्या आप डाइटिंग कर रही हैं?”

उन्होंने आगे बताया कि ” लोग जिन्हें मैं हमेशा से जानती हूं, सोचने लगे कि सई अहंकारी हो जाएगी और बदल जाएगी। यह एक स्टीरियोटाइप है जो लोगों के दिमाग में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को लेकर बना हुआ है। इससे निकलना बहुत मुश्किल है।” सई मंजरेकर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सई के अलावा अनुपम खेर, गुरु रंधावा, अतुल श्रीवास्तव, परितोष त्रिपाठी, इला अरुण जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।
Advertisement