W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के बाद सर्जरी, अब कैसी है तबीयत?

सैफ अली खान पर हमला: सर्जरी के बाद कैसी है उनकी हालत?

07:41 AM Jan 16, 2025 IST | Anjali Dahiya

सैफ अली खान पर हमला: सर्जरी के बाद कैसी है उनकी हालत?

saif ali khan attacked  सैफ अली खान पर हमले के बाद सर्जरी  अब कैसी है तबीयत
Advertisement

गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर उनके घर में ताबड़तोड़ चाकू से हमला हुआ, एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, चलिए जानते हैं उनकी हालत अब कैसी है?

बता दें कि पुलिस के मुताबिक सैफ के घर में घुसे आरोपी ने पहले एक्टर की मेड पर हमला किया था, इस दौरान बीच बचाव करने आए सैफ पर भी आरोपी ने चाकू से कई वार कर दिए

पुलिस के मुताबिक सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला हुआ, इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी घुस गया

एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, यहां सैफ का रीढ़ की हड्डी में लगी चोट की वजह से ऑपरेशन किया गया है

आपरेशन में सैफ के शरीर के अंदर से 3 इंच की नुकीली चीज निकाली गई है बताया जा रहा है कि ये चाकू का हिस्सा हो सकता है

फिलहाल राहत की बात ये है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं, वहीं सैफ की पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे भी सुरक्षित हैं

सैफ की टीम ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और डॉक्टर उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रहे हैं

परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं

इन सबके बीच पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटी भी खंगाले हैं, अब पुलिस के शक के दायरे में पांच लोग हैं

बता दें कि पुलिस को चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड पर शक है और इन एंगल पर पूछताछ चल रही है

Hina Khan Latest Photos: ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज से पहले बॉस लेडी लुक में नजर आईं हिना खान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×