W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ इस खास वजह से सोशल मीडिया ज्वाइन करना चाहते हैं Saif Ali Khan, एक्टर ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो सोशल मीडिया से क्यों दूरी बनाकर रखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पैसा कमाने के लिए वो सोशल मीडिया पर आ सकते हैं।

01:12 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो सोशल मीडिया से क्यों दूरी बनाकर रखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पैसा कमाने के लिए वो सोशल मीडिया पर आ सकते हैं।

सिर्फ इस खास वजह से सोशल मीडिया ज्वाइन करना चाहते हैं saif ali khan  एक्टर ने खुद किया खुलासा
Advertisement

सैफ अली खान किसी ना
किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को
लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में वह लंका नरेश रावण के किरदार में दिखने
वाले है फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं
आया है। वैसे जहां बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते है और
उन्हें अपनी हर अपडेट देते रहते है।

Saif Ali Khan talks about his personal style, go-to outfit and more

वैसे सोशल मीडिया पर
सबसे ज्यादा एक्टिव रहने के मामले में बेबो यानि करीना कपूर खान का नाम भी सबसे
आगे रहता है क्योंकि करीना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव पाई जाती है और वह अपनी
फोटो और वीडियो साझा कर फैंस को खुद के करीब भी रखती है लेकिन वहीं उनके पति सैफ
अली खान सोशल मीडिया से काफी दूर है। वहीं अब एक्टर  ने खुद सोशल मीडिया से दूर रहने को लेकर खुलकर
बात की।

Kareena Kapoor Khan: Having kids hasn't changed the way that I analyse  scripts | Bollywood - Hindustan Times

दरअसल, हाल ही में दिए
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान से सोशल मीडिया के टॉपिक पर अपनी राय रखी। उन्होंने
कहा कि मेरी टन फोटोज होंगी जो शायद दबी रह जाती हैं। हालांकि, मैं ठीक ठाक
फोटोजेनिक इंसान हूं। लेकिन, मुझे चीजों को रिकॉर्ड करके रखना ज्यादा पसंद
हैं। वैसे मैं शेयर भी कर सकता हूं, लेकिन फिर लोग कहेंगे कि ये मत शेयर करों वो मत
शेयर करो।

Kareena Kapoor Khan's 'boyz' Saif Ali Khan, Ibrahim Ali Khan, Taimur and  Jeh pose in this UNSEEN pic | PINKVILLA

सैफ ने आगे कहा कि लगता है कि मुझे
किसी मैनेजर से अपना हैंडल मैनेज करने की बात करनी होगी। लोगों का तो कहना है कि
मेरा ऐसा करना पॉलिटिकल तौर पर गलत है। इसलिए कोई तुक नहीं बनता कि मैं ये करूं अगर
मैं ये करूंगा तो चीटिंग हो जाएगी। मैं उस झंझट में नहीं पड़ना चाहता कि तब एक लाख
लोग मुझे कहें कि आप इस फोटो को पोस्ट करके ऐसा कर सकते हैं।

Saif Ali Khan on why 'there is no point' in making a social media account |  Bollywood - Hindustan Times

इतना ही नहीं इसके
साथ अभिनेता इस दौरान अपने सोशल मीडिया ज्वाइन करने के लेकर भी बात की। सैफ ने कहा
कि एक वजह है जिसकी वजह से मैं सोशल मीडिया पर ज्वाइन करने के बारे में सोच सकता
हूं। सोशल मीडिया की मदद से काफी ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है। पैसा ही एकलौती
ऐसी वजह है जो मुझे इसका यूज करने के लिए ललचाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×