टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जब Saif Ali Khan ने Kapil Sharma के शो में किया था खुलासा, “सिर्फ नाम का नवाब हूं मैं”

हरियाणा के गुड़गाव में सैफ अली खान का पटौदी पैलेस है। ये पैलेस बहुत फेमस है। फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के समय सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस को लेकर ऐसा खुलासा किया था कि जिसे सुनकर सब चौंक गए थे।

12:49 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

हरियाणा के गुड़गाव में सैफ अली खान का पटौदी पैलेस है। ये पैलेस बहुत फेमस है। फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के समय सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस को लेकर ऐसा खुलासा किया था कि जिसे सुनकर सब चौंक गए थे।

सैफ अली खान बॉलीवुड के सफल
एक्टर्स से एक है। हाल ही में एक्टर ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया है। सैफ अपनी
एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब चर्चे में रहते हैं। सैफ
अली खान बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर और फेमस क्रिकेटर मंसूर अली खान
के बेटे है। लेकिन इसके साथ ही सैफ अली हरियाणा के पटौदी रियासत के नवाब भी है। कई
लोग सैफ को छोटे नवाब भी बुलाते हैं। हरियाणा के गुड़गाव में सैफ अली खान का पटौदी
पैलेस है। ये पैलेस बहुत फेमस है। फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के समय सैफ अली खान
ने पटौदी पैलेस को लेकर ऐसा खुलासा किया था कि जिसे सुनकर सब चौंक गए थे।

मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं-
सैफ

Advertisement

फिल्म भूत पुलिस को प्रमोट
करने सैफ अली खान कपिल शर्मा के शो में पंहुचे थे। इस दौरान शो के होस्ट कपिल
शर्मा ने एक्टर से पूछा कि
आपकी एक वेबसीरीज तांडव की शूटिंग पटौदी पैलेस
में हुई है। आपने बतौर एक्टर ज्यादा पैसे कमाए या प्रॉपर्टी को किराए पर देकर
? सैफ अली ने इस सवाल का मजेदार
सा जवाब देते हुए कहा कि
पुश्तैनी
प्रॉपर्टी
, पटौदी पैलेस में शूटिंग से जो भी पैसा आता है वो मां रख
लेती हैं
, मैं तो सिर्फ नाम का नवाब हूं।

बता दें कि सैफ
अली खान के दादा इफ्तिकार अली खान पटौदी हरियाणा के पटौदी रियासत के नवाब थे। वहीं
,
सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी अपने समय के
चर्चित क्रिकेटर रहे हैं।
सैफ अली खान को कई बार अपने पटौदी पैलेस पर फैमिली संग
छुट्टियां बिताते देखा गया है। सैफ अली खान ने साल 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना
कपूर से शादी की थी। हालांकि ये एक्टर की दूसरी शादी है। इससे पहले सैफ अली ने
1991 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी सिर्फ 13 साल
तक ही चल सकी। पहली शादी से सैफ के दो बच्चे हैं- सारा और इब्राहिम। वहीं, दूसरी
शादी से भी सैफ के दो बच्चे हैं- तैमूर और जहांगीर अली खान।

Advertisement
Next Article