W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saif Ali Khan पर देर रात हुआ चाकू से हमला, अभिनेता की हालत नाजुक

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

04:37 AM Jan 16, 2025 IST | Arpita Singh

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

saif ali khan पर देर रात हुआ चाकू से हमला  अभिनेता की हालत नाजुक
Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बांद्रा स्थित घर पर लुटेरों ने डकैती का प्रयास किया। इस घटना में अभिनेता सैफ अली खान परिवार के साथ घर में ही थे तभी उनके घर में चोर घुस गए और चोर से मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया और वह घायल हो गए। अभिनेता सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जब सैफ पर हुआ हमला, कहां थी करीना?

घटना के सामने आने के बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ, उस वक्त करीना कहां थी? दरअसल जब सैफ पर अटैक हुआ, उस वक्त करीना अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी कर रही थीं। दरअसल, हमले की खबर सामने आते ही एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे करिश्मा कपूर ने पोस्ट किया था।

करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में एक टेबल पर ड्रिंक्स और खाना रखा नजर आ रहा है। फोटो देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पार्टी चल रही है। करिश्मा ने फोटो पोस्ट करते हुए तीन लोगों करीना कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर को टैग किया। फोटो पर लिखा, “गर्ल्स नाइट इन..” करीना ने भी बहन करिश्मा की इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया।

सैफ अली खान की टीम ने क्या कहा?

सैफ अली खान की टीम ने एक्टर के साथ हुई घटना को लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि घर पर चोरी की कोशिश की गई थी। फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की रिक्वेस्ट करते हैं। यह पुलिस का मामला है हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×