For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैफ अली खान की बहन सबा ने भाभी करीना संग शेयर की सेल्फी, कैप्शन पर अटकी सबकी नजर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान कीछोटी बहन सबा अली खान ने इंस्टा पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी भाभी करीना के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उनका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।

05:58 PM Aug 14, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान कीछोटी बहन सबा अली खान ने इंस्टा पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी भाभी करीना के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उनका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।

सैफ अली खान की बहन सबा ने भाभी करीना संग शेयर की सेल्फी  कैप्शन पर अटकी सबकी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी हालिया रिलीज लाल सिंह चड्ढा को लेकर
सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म करीना कपूर खान के साथ आमिर खान अहम रोल में
है फिल्म काफी विरोध के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसका असर फिल्म के बॉक्स
ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है।

करीना कपूर जीवन परिचय | kareena Kapoor biography in Hindi

फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने दो दिन में 18 करोड़ के करीब कमाई की है। इसी बीच करीना कपूर की ननद सबा
पटौदी ने अपनी भाभी के साथ एक फोटो शेयर की है जो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल
हो रही है। फोटो से ज्यादा सबा का कैप्शन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

दरअसल, हाल ही में रक्षाबंधन के त्योहार पर पूरा पटौदी परिवार एक साथ आया और
सबने साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट किया। इसकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं। सैफ अली
खान की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी
पत्नी करीना कपूर खान के साथ कई सेल्फी शेयर कीं।
तस्वीरों में दोनों कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

सबा ने जो तस्वीरें
शेयर की हैं, वे पटौदी परिवार के रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की ही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में
लिखा, ‘सेल्फी। अब तक .. प्रो से
सीखना !! मैं केवल राइट एंगल को समझना शुरू कर रही हूं। इससे भी जरूरी बात,
एक साथ पल! राखी…मेरी बहन भी! बेबो भाब्स …
प्यार।’

सबा और करीना की
बॉन्डिंग फैंस को काफी अच्छी लग रही हैं। फैंस फोटो पर जमकर अपने रिएक्शन भी दे
रहे हैं। एक फैन ने इस पर कमेंट
किया, ‘क्यों स्लिमर? आप अच्छे लग रहे हो।’ एक ने कहा, ‘बेबो बहुत
खूबसूरत लग रही हैं।’ जबकि एक ने दोनों
को ‘क्वींस’ कहकर बधाई दी। कई लोगों ने हार्ट इमोजीस लगाए।

बता दें कि सबा सैफ की छोटी बहन और सोहा की बड़ी बहन हैं। उन्होंने एक्ट्रेस
नहीं बनने का फैसला किया और वो एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं। सोहा ने कुणाल खेमू से
शादी की है और उनकी एक बेटी इनाया नौमी खेमू है। सबा अपने सभी भतीजों और भतीजियों
की एक प्यारी बुआ हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×