दिलीप कुमार के निधन से उभर नहीं पाई सायरा बानो, बोली मैं बहुत दुखी हूं, कैसे मैं इन सबसे बाहर आऊं?
दिलीप कुमार का बीते साल निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश को झटका लगा था। वही एक्टर के निधन का सबसे बड़ा सदमा उनकी सायरा बानो को लगा था, जो अपने साहेब के जाने से पूरी तरह टूट गई है। दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सायरा बानो किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं।
03:23 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
दिलीप कुमार का बीते साल निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश को झटका लगा था। वही एक्टर के निधन का सबसे बड़ा सदमा उनकी सायरा बानो को लगा था, जो अपने साहेब के जाने से पूरी तरह टूट गई है। कुछ दिनों से खबरे आ रही थी कि दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही सायरा बानो किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं। धर्मेंद्र, मुमताज और शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उन सभी ने सायरा बानो को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की है, लेकिन किसी की उनसे बात नहीं हो पा रही है।
Advertisement
जिसके चलते सभी लोग परेशान थे। लेकिन अब खुद सायरा बानो ने साहब दिलीप कुमार के जाने के बाद अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह अब तक उन्हें खोने के दर्द से उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए मीडिया से बातचीत की।
इस बातचीत के दौरान सायरा बानो ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। मैं इस लॉस से उभर नहीं पा रही हूं। कैसे मैं इन सबसे बाहर आऊं? मैं नहीं आ पा रही और मैं सब कर रही हूं खुश रहने के लिए। सब बहुत सही था, बस हम दोनों साथ थे। मैं दिलीप साहब के साथ घर में बैठती थी और ये मुझे बहुत पसंद था। खैर मैं वैसे भी बाहर जाने वाली या पार्टी में जाने वाली शख्स नहीं हूं। मैं बाहर नहीं जाना चाहती। पता नहीं कब तक ऐसा है, लेकिन फिलहाल मैं कहीं नहीं जा रही।’
सायरा बानो ने आगे कहा, ‘ये बात सच है कि मैं लोगों के साथ घुलमिल नहीं रही हूं। शायद से जो बहुत खास हैं उनसे ही मिल रही हूं। मैं खुद को लकी मानती हूं कि लोगों को मेरी फिक्र है, लेकिन मैं इन दिनों खुद को प्रार्थना और मेडिटेशन में बिजी रखती हूं। मुझे पता है कई लोग इस तरह की स्थिति से गुजरते हैं और इस फेज से बाहर भी आते हैं, लेकिन मेरा साहब से एक मजबूत रिश्ता है। साहब एक बिलकुल अलग इंसान थे’।
बता दे, सायरा ने अपनी पूरी ज़िन्दगी दिलीप कुमार की सेवा की है। वह दिलीप को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ती थीं। यहां तक की दिलीप कुमार के आखिरी पलों में भी वह बस उन्हीं के पास रहीं। दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा अचानक से सबसे दूर चली गईं।
Advertisement