W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Saiyaara' OTT release: सैयारा की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार हुआ ख़त्म, इस दिन होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

03:26 PM Sep 11, 2025 IST | Anjali Dahiya
 saiyaara  ott release  सैयारा की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार हुआ ख़त्म  इस दिन होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
'Saiyaara' OTT release
Advertisement

'Saiyaara' OTT release: साल 2025 अपनी अंतिम तिमाही में पहुँच गया है, और अब तक कई बॉलीवुड फ़िल्में दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं, लेकिन 'सैय्यारा' का जादू तो मानो एक अलग ही स्तर पर पहुँच गया। सिनेमाघरों में अपनी सफलता के बाद भी, यह फिल्म बॉलीवुड की गलियों में चर्चा का विषय बनी हुई है। फ़िलहाल, यह फिल्म सुर्खियाँ बटोर रही है, क्योंकि यह जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली है! उससे पहले, इस रोमांटिक म्यूज़िकल के बारे में सब कुछ जान लीजिए, जिसने दिलों को छू लिया।

'Saiyaara' OTT release

ओटीटी पर कब और कहां आ रही है सैयारा

18 जुलाई को सैयारा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। आलम ये रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ऑडियंस के लिए न्यू फेवरेट बन गई है। फिल्म की लव स्टोरी और गाने हर किसी के दिल में घर कर गए। अब निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से कर दी गई है।

जी हां, 12 सितंबर को सैयारा को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। फिल्म की ओटीटी रिलीज का एलान करते हुए प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- बस कुछ पल बाकी हैं, फिर सैयारा की कहानी आपकी होगी। ऐसे में आज रात 12 बजे के बाद से आपको सैयारा को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर वॉच कर सकते हैं।

अगर आपने अभी तक सैयारा को नहीं देखा है तो फटाफट से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान ले लें और इस रोमांटिक थ्रिलर का आनंद लें। मालूम हो कि इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की है। दोनों की ऑनस्क्रीन्स केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया।

'Saiyaara' OTT release
'Saiyaara' OTT release

‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 576 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने भारत में 337.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ये फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

'Saiyaara' OTT release
'Saiyaara' OTT release

सैयारा फिल्म की कहानी

यह फिल्म एक संघर्षशील गायक कृष कपूर की कहानी है, जिसकी मुलाक़ात लेखिका वाणी बत्रा से होती है, जो आगे चलकर उसकी गीतकार बन जाती है। फिर बेहद सहज तरीके से, वे संगीत बनाते हैं, एक-दूसरे को ठीक करते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन इन सबके बीच, उन्हें पता चलता है कि वाणी अल्जाइमर से पीड़ित है।

कहानी तब दिलचस्प और दिल दहला देने वाली हो जाती है जब वाणी, कृष को भूलने लगती है, जबकि कृष अपने करियर की बलि देकर उसे थामे रखने की पूरी कोशिश करता है। यादों में खोई एक स्थिति में, वाणी को समय की दुविधा का एहसास होता है और वह भाग जाती है, जिससे कृष के पास कोई विकल्प नहीं बचता कि वह उसके गाने गाकर एक गायकी की दुनिया में छा जाए, इस उम्मीद में कि वाणी उसके पास वापस आ जाएगी। क्या वाणी कृष के पास वापस आती है, या वह उसे पहले पा लेता है? जानने के लिए कल नेटफ्लिक्स देखें।

'Saiyaara' OTT release
'Saiyaara' OTT release

सैयारा कास्ट

फिल्म में अहान और अनीत के अलावा गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला, अंगद राज, शाद रंधावा, सिड मक्कड़, आलम खान, मेहर आचार्य-दार और रौनक कुमार रावा भी हैं। संकल्प सदाना ने सैयारा की पटकथा और कहानी लिखी और रोहन शंकर ने संवाद लिखे। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित।

इसके संगीत के लिए भी पसंद किया गया, फिल्म के गाने जॉन स्टीवर्ट एडुरी के साथ-साथ फहीम अब्दुल्ला, तनिष्क बागची, ऋषभ कांत, विशाल मिश्रा, अर्सलान निज़ामी, मिथुन शर्मा, सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर द्वारा रचित थे।

Also Read: Top 10 Romantic K Drama: 10 मस्ट वॉच Romantic K-Drama जिनको देखने के बाद भूल जाएंगे आप बॉलीवुड रोमांस, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×