Saiyaara की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही कर ली करोड़े की कमाई
बॉलीवुड में एक और नया चेहरा धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं अहान पांडे की, जो अनन्या पांडे के कज़िन हैं। अहान अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
हज़ारो में बिक चुके हैं टिकट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अब तक 97,541 टिकट बिक चुके हैं और इसने एडवांस बुकिंग से 2.59 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर ब्लॉक सीट को जोड़ें तो ये आंकड़ा 4.41 करोड़ तक पहुंच चुका है। फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
सैंयारा’ एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें यशराज फिल्म्स के नए चेहरे अहान पांडे को बतौर हीरो लॉन्च किया जा रहा है। वहीं, अनीत पड्डा, जिन्होंने ‘Big Girls Don’t Cry’ में अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी थीं, फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो पहले भी ‘आशिकी 2’, ‘आवारापन’ और ‘मलंग’ जैसी हिट फिल्मों के जरिए अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
फिल्म में अहान पांडे के साथ Aneet Padda नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी ट्रेलर में खूब पसंद की गई और अब लोग बड़े पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री देखने को बेताब हैं।
रिलीज से पहले ही बंपर रिस्पॉन्स
फिल्म को लेकर चर्चा सिर्फ टिकट बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फिल्म ट्रेंड कर रही है। ट्रेलर को यूट्यूब पर मिल चुके हैं मिलियन्स में व्यूज। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही, तो ओपनिंग डे पर फिल्म 15-20 करोड़ कमा सकती है।
स्क्रीन्स की संख्या थोड़ी कम
हालांकि फिल्म को इंडिया में 1750 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, जो कि अन्य बड़ी फिल्मों से कम है। आमतौर पर 20 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग के लिए फिल्मों को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स की जरूरत होती है। बावजूद इसके, फिल्म की एडवांस बुकिंग ये दिखाती है कि कंटेंट अच्छा हो तो स्क्रीन कम भी चलेगा।
क्लैश भी है तनवी: द ग्रेट से
सैयारा’ का क्लैश अनुपम खेर की फिल्म ‘तनवी: द ग्रेट’ से हो रहा है। लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सैयारा पहले दिन के कलेक्शन में बाज़ी मारेगी।
अहान पांडे कौन हैं?
अहान पांडे, अनन्या पांडे के चाचा के बेटे हैं। वे लंबे वक्त से फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। सैयारा उनके ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है। बॉलीवुड में उनका डेब्यू बहुत खास होने वाला है।