Saiyaara Movie की तूफानी ओपनिंग ने हिला दिया बॉलीवुड, फिल्म ने मचाया धमाल!
18 जुलाई को रिलीज हुई "Saiyaara Movie" ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धमाका कर दिया है। इस फिल्म का ना कोई बड़ा प्रमोशन था, ना बड़े-बड़े पोस्टर्स, फिर भी जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसने फिल्म इंडस्ट्री को सोच में डाल दिया है। दो बड़े फिल्ममेकर्स – संजय गुप्ता और मधुर भंडारकर ने खुलकर इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पीआर की दुनिया पर सवाल खड़े किए हैं।
क्या है Saiyaara Movie की खासियत?
Saiyaara में लीड रोल निभाया है अहान पांडे और अनीत पड्डा ने, और फिल्म का निर्देशन किया है मोहित सूरी ने। कहानी रोमांटिक है लेकिन साथ में इमोशनल और रियलिस्टिक भी। यह फिल्म लंबे समय बाद बॉलीवुड में एक ताजा हवा की तरह आई है, जिसमें ज्यादा दिखावा नहीं बल्कि दमदार कहानी और इमोशन है।
बिना PR के मूवी ने मचाया धमाल
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसे बिना किसी हाई-प्रोफाइल पीआर या मार्केटिंग के रिलीज किया गया। संजय गुप्ता ने इस बात पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आजकल फिल्में सिर्फ पीआर और प्रमोशन के भरोसे बनाई जाती हैं। लेकिन ‘Saiyaara’ जैसी फिल्में बताती हैं कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो किसी एडवरटाइजिंग की जरूरत नहीं होती।
क्या है मधुर भंडारकर की राय?
मधुर भंडारकर ने भी मोहित सूरी की तारीफ करते हुए कहा कि, “जब कहानी में जान हो और एक्टर्स का काम दिल को छू जाए, तब किसी पीआर की जरूरत नहीं होती। आज के समय में यह बहुत जरूरी मैसेज है कि क्वालिटी ही सब कुछ है, न कि दिखावा।”
फिल्म में हुई मोहित सूरी की वापसी
मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ से डायरेक्शन में तीन साल बाद वापसी की है। उनकी आखिरी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 2022 में आई थी, जो ज्यादा नहीं चली। लेकिन ‘सैयारा’ ने उनके करियर को फिर से ट्रैक पर ला दिया है। मजेदार बात यह है कि सैयारा की कहानी पहले ‘आशिकी 3’ के लिए लिखी गई थी, लेकिन बाद में इसे अलग ट्रीटमेंट देकर ‘सैयारा’ बना दिया गया।
फैंस ने सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल
फिल्म रिलीज के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। बिना किसी बड़े स्टारकास्ट के फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसने यह साबित कर दिया कि ऑडियंस अब कंटेंट को ही असली स्टार मानती है।
‘12वीं फेल’ के बाद ‘सैयारा’ एक और ऐसी फिल्म है जिसने ये दिखा दिया कि अगर कहानी दिल से कही गई हो, तो दर्शक जरूर जुड़ते हैं। प्रमोशन पर खर्च किए करोड़ों रुपये भी उस इमोशन को नहीं ला सकते, जो एक सच्ची कहानी से आता है। अगर आप भी फैमिली ड्रामा और इमोशनल रोमांस के फैन हैं, तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और ‘सैयारा’ दोनों आपके लिए परफेक्ट हैं एक पुराने दौर को लौटाकर लाएगा, और दूसरा नए दौर की सच्चाई को बयां करेगा।
Also Read: King के सेट पर घायल हुए Shah Rukh Khan, इलाज के लिए टीम के साथ अमेरिका हुए रवाना