साजन प्रकाश ने इतिहास रचा, ओलंपिक ए कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय
साजन प्रकाश ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम पार करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए जिन्होंने रोम में सेट्टे कोल्ली ट्रॉफी में पुरूषों के 200 मीटर बटरफ्लाय वर्ग में एक मिनट 56 . 38 सेकंड का समय निकाला ।
11:51 PM Jun 26, 2021 IST | Shera Rajput
साजन प्रकाश ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम पार करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए जिन्होंने रोम में सेट्टे कोल्ली ट्रॉफी में पुरूषों के 200 मीटर बटरफ्लाय वर्ग में एक मिनट 56 . 38 सेकंड का समय निकाला ।
रियो ओलंपिक 2016 खेल चुके साजन तोक्यो ओलंपिक ‘ए ’ स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0 . 1 सेकंड से कामयाब रहे । तोक्यो ओलंपिक ए स्टैंडर्ड एक मिनट 56 . 48 सेकंड है ।
केरल के इस तैराक ने पिछले सप्ताह बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में एक मिनट 56 . 96 सेकंड का समय निकाला था ।
Advertisement
Advertisement

Join Channel