टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

साक्षी और विनेश ने जीते स्वर्ण, रेलवे महिला वर्ग में भी चैंपियन

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने 64वीं सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप (पुरूष) और 22वीं महिला सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिए।

09:28 AM Dec 01, 2019 IST | Desk Team

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने 64वीं सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप (पुरूष) और 22वीं महिला सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिए।

जालंधर : ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल तथा एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट ने 64वीं सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप (पुरूष) और 22वीं महिला सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में शनिवार को स्वर्ण पदक जीत लिए। रेलवे ने महिला चैंपियनशिप पर भी कब्त्रा किया। 
Advertisement
श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्थानीय पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) के एम एस भुल्लर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में रेलवे ने फ्रीस्टाइल और महिला ट्रॉफी अपने नाम की। कुश्ती संस्था के सचिव पी आर सोंधी ने बताया कि टीम चैम्पियन के खिताब के लिए रेलवे और सेना के बीच कांटे की टक्कर रही। चैम्पियनशिप के पहले दिन फ्रीस्टाइल मुकाबलो में रेलवे के पहलवान तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर 149 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि सेना के पहलवान दूसरे तथा हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। 
एसएससीबी को 148 अंक और हरियाणा को 141 अंक प्राप्त हुए। महिला पहलवानों की कुश्तियों में भी रेलवे की पहलवानों ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर रेलवे का नाम रोशन किया। इन पहलवानों में विनेश, साक्षी, पूजा ढांडा, गुरशरनप्रीत कौर तथा नवतोत कौर जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़यिं ने अपने अपने भार वर्ग में पदक जीते। 
इस अवसर पर महल सिंह भुल्लर पूर्व पुलिस महानिदेशक पंजाब, डॉ राज कुमार वेरका विधायक और राजिंदर वेरी विधायक ने विजेता खिलाड़यिं को ईनाम बांटे।
Advertisement
Next Article