W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

साक्षी मालिक को Silver से संतोष करना पड़ा, भारत ने एक रजत सहित जीते तीन कांस्य पदक

भारत की महिला पहलवान साक्षी मालिक को जापान की नाओमी रियुके के हाथों सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 0-2 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा

04:35 PM Feb 21, 2020 IST | Shera Rajput

भारत की महिला पहलवान साक्षी मालिक को जापान की नाओमी रियुके के हाथों सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 0-2 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा

साक्षी मालिक को silver से संतोष करना पड़ा  भारत ने एक रजत सहित जीते तीन कांस्य पदक
भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक को जापान की नाओमी रियुके के हाथों सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 0-2 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा । भारत ने इसके साथ ही इस चैंपियनशिप के चौथे दिन शुक्रवार को एक रजत सहित तीन कांस्य पदक जीते। 
इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव कुश्ती हाल में खेले गए फाइनल मुकाबले में साक्षी को राउंड रोबिन सिस्टम के तहत 65 किग्रा वर्ग के मुकाबले में नाओमी ने एकतरफा अंदाज में 2-0 से पराजित कर दिया। 
साक्षी ने सेमीफाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की नबीरा एसेंबैवा को 5-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर सकीं। 
साक्षी के अलावा विनेश फोगाट ने 53 किग्रा में वियतनाम की थी ली कियु को एकतरफा अंदाज में 10-0 से मात दी और कांस्य पदक हासिल किया। विनेश को इससे पहले क्वार्टऱफाइनल मुकाबले में जापान की माया मुकाइदा से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा था। 
57 किग्रा वर्ग में अंशु मलिक ने उज्बेकिस्तान की सेवरा इशमुरुतोवा को 4-1 से हराया और कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की रिसाको कवाई से 10-0 से हार का सामना करना पड़ था। 
62 किग्रा वर्ग में सोनम मलिक को हालांकि कजाकिस्तान की एसलूलू त्यंयबकोव से 0-11 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सोनम को इससे पहले जापान की युकाको कवाई से भी 5-2 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि 72 किग्रा वर्ग में गुरुशरण प्रीत कौर ने मंगोलिया की तसेवेगमद एखबयर को 5-2 से मात दी और कांस्य पदक जीता। वह सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की मेई शिंदो से एक तऱफा मुकाबले में 12-1 से हार गयी थीं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×