For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NOTHING के Phone 3a और Phone 3a Pro की Sale शुरू, जानें Offers और कीमतें

Phone 3a और 3a Pro पर 2000 तक का बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

08:00 AM Mar 11, 2025 IST | Himanshu Negi

Phone 3a और 3a Pro पर 2000 तक का बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

nothing के phone 3a और phone 3a pro की sale शुरू  जानें offers और कीमतें

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता NOTHING ने बार्सिलोना में MWC 2025 आयोजन में दो नए स्मार्टफोन Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया था।

आज Phone 3a और Phone 3a Pro की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो गई।

 सेल में स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

बात करें डिस्काउंट की तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर IDFC और HDFC बैंक के कार्ड धारकों को 2000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।

साथ ही कंपनी ने Guaranteed Exchange Value का भी ऑफर दिया है। इस ऑफर से ग्राहकों को 3000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Phone 3a की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23 हजार रुपये है

Phone 3a Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है।

वहीं Phone 3a Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है वहीं Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen SOC  OCTA CORE प्रोसेसर दिया गया है।

Yamaha की नई FZ-S Fi बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×