सलीम मर्चेंट जल्द रिलीज़ करेंगे सिद्धू मूसेवाला का नया गाना Jaandi Vaar, गाने में दिखेगी सिद्धू की सोच
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज़ आप अब भी सुन सकते है। उनके पुराने गाने तो है ही, लेकिन अब उनका एक नया गाना रिलीज़ होने वाला है।
सलीम ने बताया कि ‘अक्सर लोग उन्हें पूछते थे कि जो गाना आपने पिछले साल सिद्धू मूसेवाला के साथ तैयार किया था वह कब रिलीज होने जा रहा है। सलीम ने कहा कि अब वो समय आ गया है। ये गाना जल्द ही उनके फैन्स के बीच होगा। इस गाने में आपको सिद्धू मूसेवाला की सोच की झलक देखने को मिलेगी।’
सलीम मर्चेंट के इस वीडियो को देखकर सिद्धू के फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। फैन्स सलीम के इस कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। बता दें, सलीम ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि से गाना बहुत ही शानदार इमोशनल नंबर है, इसे सिद्धू ने बहुत ही गहराई से गाया है, ये उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा।