एक साल में खेल डाले 54 इंटरनेशनल मैच, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड
Salman Ali Agha Breaks Rahul Dravid Record: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। पाकिस्तान के स्टार प्लेयर सलमान अली आगा ने यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस साल पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में हर मैच खेलते हुए कुल 54 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जो कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया विश्व रिकॉर्ड है।
एक साल में खेल डाले 54 मैच
सलमान आगा ने 5 टेस्ट, 17 वनडे और 32 टी20 मिलाकर यह रिकॉर्ड हासिल किया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का 26 साल पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ा।
द्रविड़ ने 1999 में 53 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था, जब टी20 क्रिकेट की शुरुआत भी नहीं हुई थी। उस साल उन्होंने 10 टेस्ट और 43 वनडे खेले थे। अगले ही साल यानी 2000 में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने भी 53 मैच खेलकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
लिस्ट में शामिल हैं ये दिग्गज
इस खास लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं। धोनी ने 2007 में 53 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसी उन्होंने पहली बार भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी और उनकी कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
आपको बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे। सचिन ने 1997 में 12 टेस्ट और 39 वनडे मिलाकर कुल 51 मैच खेले थे, जो उस समय एक बड़ा माइलस्टोन माना गया। हालांकि, अब इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सलमान अली आगा ने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Also Read: ऋषभ पंत की लापरवाही ने डुबाई टीम इंडिया की लुटिया, जल्दबाजी के चक्कर में फेंका विकेट