टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आया भूचाल, PCB ने कप्तान सलमान अली आगा से मांगा इस्तीफा?

12:51 PM Nov 20, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Salman Ali Agha Resign

Salman Ali Agha Resign: Pakistan Cricket में एक बार फिर हलचल मच गई है। कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनके मुताबिक T20 कप्तान सलमान अली आगा की कप्तानी खतरे में है। भले ही अभी तक PCB ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया इन खबरों को लेकर चर्चा तेज है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB और टीम मैनेजमेंट सलमान अली आगा के खराब फॉर्म से नाखुश हैं और उनकी जगह शादाब खान को नया T20 कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हेड कोच माइक हेसन को एक ऐसा कप्तान चाहिए जो आक्रामक क्रिकेट खेल सके। ट्राई-सीरीज खत्म होने के बाद कप्तानी बदलने का ऐलान किया जा सकता है।

Salman Ali Agha Resign: मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव

Advertisement
Salman Ali Agha Resign

वहीं दूसरी बड़ी खबर PCB की चयन समिति से जुड़ी है। पाकिस्तान के सेलेक्टर और हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट अजहर अली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये पद सिर्फ 12 महीने पहले संभाला था, लेकिन T20 ट्राई-सीरीज के बीच ही उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि PCB ने अभी इसे आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया है।

Salman Ali Agha Resign

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अजहर अली ने 18 नवंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि PCB के अंदर सरफराज अहमद की बढ़ती भूमिका इसकी वजह हो सकती है। PCB ने सरफराज को पाकिस्तान शाहीन और अंडर-19 सेटअप में बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसके बाद से चयन समिति और मैनेजमेंट के बीच मतभेद बढ़े हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगा बदलाव

Salman Ali Agha Resign

ICC टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम एक बाद फिर बदलाव के दौर से गुजरती हुई नजर आ रही है। सलमान अली आगा की कप्तानी, अजहर अली का इस्तीफा ये सब इसी दिशा में इशारा कर रहा है। हालाँकि, अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Also Read: BCCI ने दिया शुभमन गिल की चोट पर बड़ा अपडेट, दूसरे टेस्ट में लेंगे हिस्सा?

Advertisement
Next Article